गुजरात: पहले पूछा नाम, फिर तीन मुस्लिम युवाओं पर टूट पड़ी हिंदुत्तववादियों की भीड़

गुजरात नई दिल्लीः पीएम दी के गृह राज्य गुजरात में हिंदुत्ववादी भीड़ के गुंडो की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इस भीड़ ने तीन मुस्लिम युवकों पर उस वक्त हमला किया जब वे चाय पीने के बाद घर लौट रहे थे। इस हमले में घायल हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वड़ोदरा में शाहबाज़ अली और उनके दोस्तों पर भीड़ ने हमला कर दिया क्योंकि वे न्याय मंदिर इलाके में एक कप चाय के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जुबली बाग़ के पास रावपुरा इलाके की ओर बढ़े, उन्होंने अपने हाथों में पाइप लिए 40-50 लोगों की भीड़ देखी, जो अपनी बाइक पर इंतज़ार कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सियासत की एक ख़बर के मुताबिक़ इस हमले में घायल एक शख्स ने कहा कि “उन्होंने मुझे रोका और मुझसे मेरा नाम पूछा। मेरा नाम सुनते ही चिंटू नाम के लड़के ने मुझ पर हमला कर दिया और फिर भीड़ उसके साथ मुझ पर टूट पड़ी, एक बार जब मैं और मेरा दोस्त जमीन पर गिर पड़े, तो पूरी भीड़ ने हमें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने हमें पीठ और सिर पर भी मारा।”

शाहबाज़ ने कहा कि “मैं और मेरा दोस्त जो मेरे पीछे बैठे थे और एक अंकल जो हमारे पीछे थे। हालांकि मैं चाचा का नाम नहीं जानता। उन्होंने हमसे हमारा नाम पूछा और फिर हम पर हमला कर दिया। हम जिस इलाके से गुजर रहे थे, वहां कुछ लोग थे, वे हमें यहां लाए।”

इसी तरह की एक और घटना अहमदाबादी पोर, वडोदरा से सामने आई थी, जहां एक अन्य युवक मीरान सैयद और उसके दोस्त को कथित तौर पर 8-10 लोगों की भीड़ ने उनके धर्म पूछने के बाद पीटा था।