यूपी बोर्ड की बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इस साल हाईस्कूल परीक्षा के शनिवार को घोषित परिणाम में छात्रों की तुलना में छात्राएं एक बार फिर अव्वल रही हैं। परीक्षा परिणाम के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 91.69 प्रतिशत छात्रायें और 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं कानपुर स्थित अनुभव इंटर कालेज के छात्र प्रिंस पटेल ने इस साल पहला स्थान अर्जित किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यूपी बोर्ड की निदेशक डा सरिता तिवारी ने हाईस्कूल का परिणाम घोषित करते हुए संवाददाताओं को बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की हाईस्कूल परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक रहा है। उन्होंने बताया कि सफल परीक्षार्थियों में शीर्ष दस स्थानों में सात पर छात्राओं ने ही बाजी मारी। टॉप टेन छात्रों में सर्वाधिक विद्यार्थी कानपुर नगर के हैं।

मेरिट लिस्ट में अनुभव इंटर कालेज, कानपुर के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान अर्जित किया है। प्रिंस ने 600 में से 586 अंक अर्जित कर परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राओं ने बाजी मारी। इनमें मुरादाबाद स्थित एसवीएमआईसी इंटर कालेज की संस्कृति ठाकुर और कानुपर के शिवाजी इंटर कालेज की किरण कुशवाहा ने 585 अंक (97.50 प्रतिशत) अर्जित कर दूसरे सथान पर रहीं। कन्नौज में सरस्वती विद्या मंदिर के अनिकेत शर्मा 583 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

इस साल के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में शीर्ष दस स्थानों पर कुल 27 छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। इनमें दो छात्र समान अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहे। कानपुर में शिवाजी इंटर कालेज की पलक अवस्थी और प्रयागराज में श्री बी पी सिंह बालिका हायर सेकेंडरी की आस्था सिंह 583 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहीं।

वहीं पांचवें स्थान पर इस साल चार छात्र रहे। इनमें सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज की अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर के शिवाजी इंटर कालेज की नैनसी वर्मा और दसवें नंबर पर कानपुर नगर के शिवाजी इंटर कालेज की प्रांशी द्विवेदी ने 582 अंक अर्जित कर पांचवां स्थान हासिल किया है।

इनके अलावा मेरिट लिस्ट में छठे स्थान पर रहीं सीतापुर के सरदार सिंह कॉन्वेंट स्कूल की शीतल वर्मा ने 581 अंक हासिल किये। सीतापुर की इशिता वर्मा, राबरेली की कशिश यादव और मऊ की हर्षिता शर्मा 579 अंक अर्जित कर सातवें स्थान पर रहीं। रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजली चौहान और वाराणसी के आशुतोष कुमार 578 अंक हासिल कर आठवें स्थान पर रहे। कानपुर के शिवा, ललितपुर की अनुप्रिया जैन और फतेहपुर रोशनी निषाद ने 577 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर आये। वहीं दसवें स्थान पर 576 अंक प्राप्त कर हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह, प्रयागराज की आस्था तिवारी, अयोध्या की निष्ठा यादव और देवरिया की अंशु यादव आये।

उन्होने बताया कि हाईस्कूल के सम्पूर्ण परिक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 रहा है। डा तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल 27 लाख 64 हजार 443 संस्थागत और 17,202 व्यक्तिगत छात्रों को मिलाकर कुल 27 लाख 81 हजार 645 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 25 लाख 20 हजार 634 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

उन्होने बताया कि संस्थागत परिक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.28 जबकि व्यक्तिगत परिक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.85 रहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए 25,20,634 परीक्षार्थियों में से 13,71,862 छात्र हैं तथा 11,48,772 छात्रायें हैं। कुल उत्तीर्ण 22,22,745 परिक्षार्थियों में से 11,69,488 छात्र तथा 10,53,257 छात्रायें हैं।