Gayle Meets MS Dhoni: एक साथ दिखे दो दिग्गज क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने मचाई धूम

Gayle Meets MS Dhoni: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्सर चर्चा में रहते हैं. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आईपीएल (IPL 2023) उनके करियार का आखिरी सीजन हो सकता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Chris Gayle Meets MS Dhoni

एमएस धोनी अपने कूल बिहेवियर की वजह से कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से भी जाने जाते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद धोनी अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. आईपीएल 2023 से पहले धोनी के प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गद बल्लेबाज और ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss) क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी धोनी से मुलाकात की.

एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. क्रिस गेल ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात  (Chris Gayle Meets MS Dhoni) की है. धोनी और गेल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. क्रिस गेल जहां दुनिया के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं, वहीं धोनी की गिनती दुनिया के सबसे खतरनार फिनिशर में की जाती है. इन दोनों के ही सामने गेंदबाजों की हालत खराब रही है. क्रिकेट के इन दो दिग्गजों की तस्वीर पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

ये पढ़ें- 41 साल के हुए MS धोनी, आज तक नहीं टूटे उनके ये 7 महारिकॉर्ड, नंबर 1 शायद ही कभी टूटे

इन तस्वीरों में वो और धोनी साथ में बेहद शानदार लग रहे हैं और खुश भी लग रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गेल ने धोनी के कंधे पर हाथ रखा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, “लॉन्ग लिव लीजेंड्स”.

धोनी की कप्तानी में जीती गईं ट्रॉफियां

बता दें कि एमएस धोनी एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ही ट्रॉफियां देश को जिताई हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्डकप 2007, वनडे वर्ल्डकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भी जीता है. आईपीएल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में चार बार (2010, 2011, 2018, 2021) ट्रॉफी जीती है.
साथ ही कहा जा रहा है कि आईपीएल का ये साल धोनी का आखिरी साल हो सकता है जिसके बाद वो क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे.