महान क्रांतिकारियों के बलिदान को अवाम के मस्तिष्क में बसाएगा फ्रीडम फाइटर फाउंटेन: अमानतुल्लाह ख़ान

नई दिल्लीः ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने कालंदी कुंज स्थित फुटपाथ का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिये फुटपाथ का पुनिर्माण कराया जाएगा, और उसे बेहतरीन पेंटिंग एंव फुलवारी से सजाया जाएगा। अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि आज ही शाहीनबाग़ के सौंदर्यकरण एंव विकास कार्यों के लिये दस करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है, इस पैसे का इस्तेमाल इलाक़े में सीवरलाइन, पानी की पाइपलाइन एंव रास्तों की मरम्मत के लिये किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शानहीबाग़ आठ नंबर स्थित कूड़े के ढ़ेर की समस्या के निस्तारण के बारे में पूछे गए सवाल पर ओखला विधायक ने कहा कि हमारी सरकार की यूपी सरकार से वार्ता चल रही है, उम्मीद है जल्द ही इस समस्या का भी हल निकल जाएगा। इस दौरान ओखला विधायक ने कालंदी कुंज स्थित निर्माणधीन फ्रीडम फाइटर फाउंटेन का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि इस फ्रीडम फाइटर फाउंटेन को तक़रीबन 50 स्वतंत्रता सेनायों की तस्वीरों से सजाया जाएगा।

शिलान्यास स्थल पर मौजूद आम आदमी पार्टी के वार्ड 102- एस के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ओखला में जो कार्य कराए जा रहे हैं, वे ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी धरोहर, एंव स्वतंत्रता सेनानियों की याद में ओखला में फ्रीडम फाइटर फाउंटेन बन रहा है। यह फाउंटेन ओखला में तीन स्थानों पर बनाया जा रहा है, इससे समाज को अपने नायकों एंव उनके बलिदान के बारे में जानने का मौक़ा मिलेगा।

ओखला विधायक द्वारा बनवाए जा रहे फ्रीडम फाइटर फाउंटेन का गुणगान करते हुए इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि ओखला विधायक उन महान क्रांतिकारियों को फिर से अवाम के मस्तिष्क में बसाना चाहते हैं, जिन्हें भुला दिया गया। इंजीनियर जाबिर ने कहा कि शाहीनबाग़ अब पूरी दुनिया में पहचाना जाता है, इसलिये यह बेहद जरूरी है कि यह इलाक़ा साफ-सुथरा हो।