नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक़ अनवर ने ओवैसी की पार्टी पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें भाजपा से गठबंधन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा का गठबंधन हो सकता है तब भाजपा और AIMIM गठबंधन क्यों नहीं हो सकता। तारिक़ अनवर ने ये बातें हाल ही में आए जीएचएमसी चुनाव के नतीजों लेकर कही है। दरअस्ल चार दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने तंज करते हुए कहा कि हैदराबाद नगर निगम के परिणाम त्रिशंकु आए हैं। अकेले निगम बनाने में कोई सक्षम नहीं है।बेहतर तो यही होगा ओवैसी की MIM और BJP मिल कर निगम बनाए क्योंकि दोनों वैचारिक रूप से एक ही हैं। जब कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती के साथ BJP सरकार बना सकती है तो MIM से साथ क्या परेशानी? बता दें कि कांग्रेस समेत कई और अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा ओवैसी की पार्टी की भाजपा की टीम बी कहा जाता रहा है। बीते महीने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद भी यह चर्चा हुई थी कि ओवैसी की पार्टी के कारण बिहार में महागठबंधन की हार हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया व्यक्ती की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही कृषि बिल के रुप में किसानों की मौत का फ़रमान वापिस नहीं लिया गया,तो यही बिल सरकार के पतन का कारण बन जाएगा।देश हटधर्मी से नहीं,संवाद से चलता है।प्रधान सेवक जी सही मायनों में सेवक बनकर सेवा भाव से काम करें तो बेहतर होगा,तानाशाह बनने की हरगिज़ कोशिश ना करें।