एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर चली गोली

asaduddin owaisi

नई दिल्लीः एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि गुरुवार को उनकी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गईं. ओवैसी का कहना है कि चार राउंड फ़ायर हुए. फायरिंग करने वाले तीन-चार लोग थे, जो गोलियाँ चलाकर भाग गए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने ये भी जानकारी दी कि वे सुरक्षित हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक़ से ओवैसी ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली के लिए जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 गोलियाँ चलाई. कुल 3-4 हमलावर थे. मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, मुझे दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा.”

क्या बोले ओवैसी

ओवैसी ने ट्वीट कर बताया कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।