गुना: उर्दू के प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ मध्यप्रदेश के गुना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। इस मामले में वाल्मिकी समाज द्वारा शिकायत की गई है। राणा पर इस मामले में यह अब तक की दूसरी प्राथमिकी है। इससे पहले लखनऊ में भी इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज हो चुकी है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ धारा 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसे लखनऊ थाने में भेजा गया है, ताकि यह शिकायत मूल मुकद्दमे के साथ संबद्ध की जा सके। इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई अब लखनऊ पुलिस द्वारा की जाएगी।
बता दें कि गुना में वाल्मिकी समाज द्वारा एक ज्ञापन देकर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। इस दौरान समाज ने चेतावनी जारी की थी कि अगर एफआईआर नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। इसके बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और देहाती नालसी लखनऊ भेज दी है।