नई दिल्लीः हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। चुनाव आयोग ने भाजपा के इस भड़काऊ बयानवीर विधायक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। बता दें कि टी राजा सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा।
भाजपा विधायक के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने राज्य के चुनाव को उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है। साथ ही 72 घंटे तक किसी भी जनसभा, रैली, रोड शो, इंटरव्यू में उनके हिस्सा लेने के लिए रोक लगाई है। इस दौरान टी राजा सोशल मीडिया सहित किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चुनाव से संबंधित कोई बयान नहीं दे सकता।
अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले टी राजा हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से भाजपा विधायक है। उन्होंने वोटरों के लिए धमकी भरे लहजे का प्रयोग किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था, यूपी में दूसरे चरण का मतदान हुआ है और कुछ इलाक़ों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई।
टी राजा सिंह ने कहा था, “जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हज़ारों जेसीबी और बुलडोज़र मंगवा लिए हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश की तरफ़ निकल चुके हैं। चुनाव के बाद ऐसे इलाक़ों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जो सपोर्ट नहीं किया है।”
इस बीच बुधवार को दिए इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह को नोटिस भी जारी किया था। चुनाव आयोग ने सिंह से कहा था कि इस मामले में वो 24 घंटे में अपना जवाब दाख़िल करें। शनिवार को चुनाव आयोग ने कहा कि अधिक समय देने के बावजूद सिंह अपना जवाब नहीं दाखिल कर पाए।