आमिर ख़ान बोले, “हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए द कश्मीर फ़ाइल्स”

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता आमिर ख़ान ने कहा है कि वे द कश्मीर फ़ाइल्स फ़िल्म ज़रूर देखेंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में आमिर ख़ान ने कहा- वो इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखता है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, यक़ीनन वो बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहा कि इस टॉपिक पर जो फ़िल्म बनी है, उसे हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आमिर ख़ान ने कहा कि हर हिंदुस्तानी को ये याद करना चाहिए कि एक इंसान पर अगर अत्याचार हो, तो उस पर क्या बीतती है। इस फ़िल्म ने उन लोगों की भावनाओं को छुआ है, जो मानवता में भरोसा करते हैं। आमिर ने कहा कि वे निश्चित तौर पर इस फ़िल्म को देखेंगे। उन्होंने इस पर भी ख़ुशी जताई कि फ़िल्म सफल हो रही है।

विवेक अग्निहोत्री की ये फ़िल्म जब से रिलीज़ हुई है, तब से ये कई वजहों से चर्चा में है। एक ओर जहाँ लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि इस फ़िल्म में कई चीज़ें बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई गई हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ कश्मीर फ़ाइल्स ने अभी तक 167 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।