नई दिल्लीः ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने तो शोक जाहिर किया ही इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे जैसे तमाम राजनेताओं ने सायरा बानो को दिलासा गुजर जाने पर दुख व्यक्त किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुंठित मानसिकता से ग्रस्त लोगों ने दिलीप कुमार को बदनाम करने के लिये झूठी ख़बर प्रचारित करना शुरु कर दिया।
सेकयुलर हिंदु ओं के गाल पर करारा तमाचा है ये।
😏🤐#यूसुफ_खान pic.twitter.com/QHjR5ksaVc— 📿 आरू राजगोर ✨ T.A.B 🇮🇳 (@agor1312) July 8, 2021
उनके बारे में कई पोस्ट शेयर की गईं जिनमें दावा किया गया कि दिलीप कुमार ने जीते जी हिंदू बनकर कमाया-खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान कर गए। जब सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानने की पड़ताल की गई तो यह खबर फेक निकली। दिलीप कुमार के सोशल मीडिया हैंडलर आसिफ़ फारुकी ने एक निजी न्यूज़ पोर्टल को बताया कि दिलीप कुमार का 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान करने का दावा पूरी तरह गलत है।
यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार निकल लिए,जीते जी हिंदू बनकर हिंदुओं का खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ कर गया
सब जिहादी हैl pic.twitter.com/2KBDKLCo4f— धर्म रक्षक – Hindu Religion Protector (@dharmrakshakorg) July 7, 2021
मुतलिमों की क्रोनोलॉजी समझे:- दिलीप कुमार असल नाम यूसुफखान जीते जी हिंदू नाम रखकर बॉलीवुड मे खूब पैसा कमाया,
लेकिन मरते समय 98 करोड़ की अपनी प्रॉपर्टी किसी वृद्ध आश्रम या अनाथालय चलाने वाले किसी एनजीओ को नहीं अपने मजहबी मुतलिम वक्फ बोर्ड के नाम कर गए!
— गौरव महाजन (@GAURAVBJP4INDIA) July 7, 2021
मुहम्मद युसूफ उर्फ दिलीप कुमार के लिए आंसू बहाने वाले काफिर दोगलों, आंखे खोलो और देखो…
वो अपनी संपत्ति वक्फ-बोर्ड को देकर गया है
मंदिरों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी..— Janardan Mishra (@janardanmis) July 7, 2021
उन्होंने कहा कि दिलीप साहब ने वक्फ-बोर्ड को प्रॉपर्टी या पैसों का ऐसा कोई दान नहीं किया था। वहीं, मुंबई वक्फ-बोर्ड के अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया पर प्रचारित किये जा रहे झूठ को खारिज कर दिया। वक्फ बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि दिलीप साहब की तरफ से ऐसा कोई दान वक्फ-बोर्ड को नहीं दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का वक्फ-बोर्ड को पैसे या प्रॉपर्टी दान करने का दावा सरासर गलत है।