नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अपने एक पूर्व अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ़्तार किया है। समाचार एजेंसी PTI और ANI के मुताबिक़, इस अधिकारी के ख़िलाफ एक आतंकी संगठन को ख़ुफिया दस्तावेज़ देने का आरोप लगाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी उपलब्ध कराई है।
2011 में हुआ था प्रमोशन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी को आतंकी संगठन लश्कर ए तयैबा के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को कथित रूप से ख़ुफिया दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। इस अधिकारी को साल 2011 के बैच में आईपीएस का प्रमोशन मिला था। ये गिरफ़्तारी बीते साल छह नवंबर को दर्ज किए गए एक मामले के तहत की गयी है।
लश्कर को ख़ुफ़िया सूचनाएं देने का आरोप
इस मामले का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तयैबा के ओवर ग्राउंड वर्कर यानी ज़मीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का जाल फैलने से है ताकि वे भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने से लेकर उन्हें अंजाम देने में अपनी भूमिका निभा सकें।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में इससे पहले छह लोगों को गिरफ़्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया है कि “जांच के दौरान शिमला में तैनात (एनआईए से वापसी के बाद) एसपी आईपीएस एडी नेगी की भूमिका की पुष्टि की गयी। उनके घर की तलाशी ली गयी। और पता चला कि एडी नेगी द्वारा आधिकारिक ख़ुफ़िया दस्तावेज़ एक अन्य अभियोगी को लीक किए गए जो कि लश्कर ए तयैबा का ओवर ग्राउंड वर्कर है।”
हो सकती हैं और गिरफ्तारी
एनआईए ने अपने ही एसपी रहे हिमाचल कैडर के अफसर अरविंद नेगी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप लगाया गया है कि लश्कर ए तोयबा से जुड़ी कोई रिपोर्ट लीक की। हो सकता है जल्दी ही दिल्ली पुलिस का एक आईपीएस भी जल्द गिरफ्तार हो, जो महाराष्ट्र में एनआईए में डेपुटेशन पर था। तीन महीने पहले एनआईए ने कश्मीर से कई लोगों को अरेस्ट किया व उन्हें दिल्ली की जेलों में रखा गया है। इनमें से कई पर दवाब था कि वे नेगी औऱ दिल्ली पुलिस वाले अफसर के खिलाफ गवाही दें।
जिन्हें जेल में डाला गया है वे सभी कभी एनआईए के ही मुखबिर थे। श्री श्री रविशंकर के केम्प भी करवाते थे। इस एनआईए की अंदरूनी दुश्मनी की वजह कश्मीर पुलिस का बर्खास्तअफसर देवेंद्र सिंह है जो हथियार व आतंकी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। एनआईए भयानक राजनीतक संगठन है जो झूठ गढ़ने की मशीन बन गया है।