लखनऊ/बक्शी का तालाबः राजधानी के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर खेमराई निवासी संविदा बिजलीकर्मी इंद्रपाल मौर्य जानकीपुरम थाना क्षेत्र के न्यू कैंपस पावर स्टेशन पर ड्यूटी करने गए थे। बुधवार को संदिग्ध हालात में उनकी मृत्यु हो गयी है। 35 वर्षीय इन्द्रपाल मौर्य की पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का आर्थिक स्रोत इन्द्रपाल का काम ही था।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज ग्राम संसारपुर स्थित मृतक के घर पहुँचकर परिजनों से संवेदनाएँ व्यक्त कीं। मृतक की पत्नी एवं बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अपनी ओर से मृतक की पत्नी को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की एवं आगे भी उनकी सहायता करते रहने की बात कही।
ललन कुमार ने कहा है कि इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है। कुछ माह पहले ही मल्हानखेड़ा ग्राम निवासी विनोद रावत की मृत्यु भी इसी प्रकार हुई थी। समाचार से हमें पता चला था कि स्थानीय विधायक द्वारा विनोद रावत की पत्नी विनीता रावत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से उन्हें 5 लाख की राशि उपलब्ध कराई गयी है। मगर विनीता रावत जी से जब बात हुई तो उन्होंने इस दावे को नकार दिया।
ऊर्जा मंत्री का इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं है। बिजलीकर्मियों की सुरक्षा पर सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकार की लापरवाही की वजह से लगातार बिजलीकर्मियों की मृत्यु हो रही है। उन्होंने कहा कि वह सूबे के मुख्यमंत्री से माँग करेंगे कि समस्त बिजलीकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा साधन उपलब्ध कराएँ। सरकार इन्द्रपाल जी की पत्नी को 10 लाख की सहायता राशि, घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं बच्चों की अच्छी परवरिश का आश्वासन दे। साथ ही, मामले की अच्छे से जाँच की जाए ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाएँ होना बंद हो जाएँ।