कामयाब हुई अमानतुल्लाह की कोशिश, इमरान को सड़क पर बेर’हमी से पी’टने वाला सिपाही हुआ सस्पेंड

नई दिल्लीः गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस के सिपाही द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने आरोपी सिपाही के ख़िलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि हमारी और द्वारका विधायक विनय मिश्रा की कोशिशों से पुलिस के आला अधिकारियों ने कमलेश नाम के पुलिस वाले को ससपेंड किया और इमरान के बयान पर उसके ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की और उसके ख़िलाफ़ DE भी शुर की, ये वही पुलिस वाला है जिसने कल दिल्ली के सागर पुर में इमरान को बुरी तरह पीटा था।

बता दें कि अमानतुल्लाह ख़ान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल से सवाल किया था कि LG साहब जिसको पीटा जारहा है ये इमरान है जो सागरपुर दिल्ली में रहता है, मेरी ख़ुद अभी इमरान से बात हुई, जो पुलिस वाला इसको पीट रहा है उसका नाम कमलेश है जो थाना सागर पुर में तैनात है, इमरान की शिकायत के बाद भी अभी तक पुलिस वाले के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नही लिया गया।

आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर ज़फरुल इस्लाम के ख़िलाफ दर्ज किए गए देशद्रोह के मुकदमे पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के ज़रिए ज़फरुल इस्लाम साहब पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करना सही है क्या? मैं दिल्ली पुलिस और ग्रह मंत्री जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या जिन बीजेपी के नेताओं ने अपने बयानों के ज़रिये दिल्ली और पूरे देश में नफ़रत फैलाने का काम किया उनपर भी देशद्रोह का मुक़दमा होगा?