डीयू के वाणिज्य विभाग ने डेटा एनालिटिक्स इन बिजनेस एंड मार्केटिंग पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन

नई दिल्लीः शिवाजी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने 21 से 22 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन मोड में “डेटा एनालिटिक्स इन बिजनेस एंड मार्केटिंग” पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है।  सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक  कुलपति, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय हरियाणा, विशिष्ट अतिथि  प्रोफेसर अतुल पार्वतीयार, रॉल्स कॉलेज ऑफ बिजनेस यूएसए और  शिवाजी के प्राचार्य की उपस्थिति में  दो दिवसीय सफलतापूर्वक कार्यक्रम  संपन्न हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सम्मेलन में सभी पंजीकृत और स्वीकृत पत्र टेलर और फ्रांसिस द्वारा संपादित पुस्तक में प्रकाशित किए जाएंगे [इंडेक्सिंग: स्कोपस और विस्तारित चयनित पेपर [एससीआईई / स्कोपस] अनुक्रमित पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जाएंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रसिद्ध आमंत्रित वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।

कार्य्रकम में आईआईएम लखनऊ से प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह,  डेनमार्क के प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और अर्थशास्त्र तकनीकी विश्वविद्यालय से XIUFENG LIU, दिल्ली स्कूल अर्थशास्त्र से प्रोफेसर विजय कुमार श्रोटिया, IIT दिल्ली से प्रोफेसर अर्पण कुमार कार, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से पूर्णिमा कुमार, प्रोफेसर आलोक पांडे डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जीडी गोयनका विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों पर अपनी बात राखी।

वही देश भर के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गंगा प्रसाद प्रसेन, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, त्रिपुरा थे। समापन भाषण संयोजक डॉ किरण चौधरी और डॉ. सम्मेलन के सह संयोजक रमेश मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह सम्मेलन उद्योग जगत के वक्ताओं और उद्योग जगत के प्रभावशाली लोगों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रोफेसर  शिव कुमार सहदेव, सम्मेलन संयोजक- डॉ. किरण चौधरी, और सम्मेलन के सह-संयोजक- डॉ रमेश कुमार मलिक महत्वपूर्ण योगदान दिया।