लखनऊ: हाल ही में जेल से रिहा हुये बाल रोग विशेषज्ञ डा कफील खान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर सपरिवार मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को मुलाकात की तस्वीरे आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा की है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में डा कफील खान को गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस ने उनकर रिहाई के लिये बड़े पैमान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था और प्रदर्शन किये थे। जेल से रिहा होने के बाद श्रीमती वाड्रा ने फोन कर डा कफील और उनके परिवार से बातचीत कर उनकी हालचाल लिया था और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार डा कफील और उनकी पत्नी ने कांग्रेस महासचिव से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम भी मौजूद थे। करीब साढ़े सात महीने मथुरा जेल में रासुका के तहत बंद रहे डॉ. कफील ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) को पत्र लिखा था जिसमें उन्होने भारत में अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा मानकों के व्यापक उल्लंघन और असहमति की आवाज को दबाने के लिए रासुका के दुरुपयोग की बात कही थी।
बता दें कि डॉक्टर कफ़ील ख़ान साल 2017 में उस समय चर्चा में आए थे जब गोरखपुर के बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चों ने दम तोड़ दिया था। उस समय डॉक्टर कफ़ील ख़ान ने अपनी जेब से ऑक्सीजन का पैसा देकर दम तोड़ते मासूम बच्चों को बचाने की कोशिश की थी। इसी वजह से वे रातों रात स्टार बन गए थे, लेकिन उनका स्टार बनना यूपी की सरकार को खल गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। कफील ख़ान को सस्पेंड कर दिया गया, और अभी तक उन्हें बहाल नहीं किया गया है।