दो दिन पहले मिली थी डॉक्टर अय्यूब को ज़मानत लेकिन अभी तक नहीं हुई रिहाई, प्रदेश अध्यक्ष बोले ‘साजिश कर रही सरकार’

लखनऊः पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब को 21 अक्टूबर को ज़मानत मिल गई थी, लेकिन अभी तक उनकी रिहाई नहीं हो पाई है। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्पेशल कोर्ट से ज़मानत मिली थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया है। इस पर पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने नाराज़ागी ज़ाहिर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तमाम राजनीतिक द्वेष के चलते जेल में रखा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डॉक्टर मन्नान ने कहा कि डॉक्टर अय्यूब ऐसे इकलौते शख्स हैं जिनकी बदौलत गोरखपुर में योगी को हराया गया था, उनके जेल में रहने का सबसे बड़ा कारण यही है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में पीस पार्टी, निषाद पार्टी और सपा बसपा के गठजोड़ ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को हराया था, ऐसा सिर्फ डॉक्टर अय्यूब की बदौलत हो पाया, वरना साल 2019 में लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का गठबंधन भी गोरखपुर में भाजपा को नहीं हरा पाया। योगी पीस पार्टी के अध्यक्ष को इसी राजनीतिक द्वेष के चलते जेल में बंद किए हुए हैं।

पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर अय्यूब और पीस पार्टी की पार्टी भाजपा के ऐजेंडे में फिट नहीं बैठ पाती इसीलिये बार बार हमें परेशान किया जाता है, फर्जी मुकदमे लगाकर डॉक्टर अय्यूब को जेल में रखा जाता है, एंव जमानत मिलने के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया जाता। डॉक्टर मन्नान ने कहा कि पीस पार्टी की विचारधारा शांति एंव न्याय की विचारधारा है, यह दोनों शब्द ही मौजूदा सरकार को शूल की तरह चुभते हैं। डॉक्टर अय्यूब की निर्विवाद छवी रही है, उन पर किसी धर्मविशेष अथवा जाति विशेष की राजनीति करने का भी आरोप नहीं है इसीलिये डॉक्टर अय्यूब इस सरकार की नज़रों में चुभते हैं।