डीएम-एसपी और मंत्री अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं, तब सुधरेंगे शिक्षा के हालात : डॉ. प्रसाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सिधौली में विराट पासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से पासी समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी सहित तमाम लोग शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और भारत सरकार के चिकित्सा मंत्रालय के महानिदेशक रहे डॉ. जगदीश प्रसाद शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पासी समाज के महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम में वीरांगना ऊदादेवी पासी और महाराजा छीता पासी की बहूमुल्य योगदानों को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ जगदीश प्रसाद ने शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यूपी की बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि जिस मंत्रियों और अधिकारियों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों की जगह सरकारी स्कूलों में पढ़ने लगेंगे उस दिन सरकारी स्कूलों की दशा बदल जाएगी। वहीं जिस से मंत्रियों और अधिकारियों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों की जगह सरकारी अस्पतालों में होने लगेगा, उस दिन सरकारी अस्पतालों की हालत सुधर जाएगी। इस दौरान उन्होंने जनता से बेटा और बेटी में भेद ना करने की भी अपील की।

डॉ प्रसाद ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस दौर में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीना मुश्किल हो गई है। एक तरफ जहां महंगाई उनकी कमर तोड़ रही है, वहीं बेरोजगारी से उनकी आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचाया है। सरकार के नोटबंदी, जीएसटी सहित तमाम ऐसे फैसले हैं, जिन्होंने गरीब वर्गों का जीवन नरक बना दिया है। उन्होंने अंत में लोगों से अपील किया कि वह ऐसे नेता चुनाव करें, जो पढ़ा-लिखा और साफ सुधरी छवि वाला हो, जिसका कोई क्राइम रिकॉर्ड ना हो।

वहीं महासम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कि इस सरकार में लोगों की चंद मुट्ठीभर लोग ही अमीर हुए हैं, बाकी देश की जनता और ज्यादा गरीब हुई है। उन्होंने कहा कि देशभर में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और गरीबों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं तत्काल रूकनी चाहिए और सरकार को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान प्राचा ने सभी पीड़ित वर्गों को एक साथ आने और सामंतियों का डटकर मुकाबला करने का आह्वान भी किया।

इस कार्यक्रम में अमेठी, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, सुल्तानपुर सहित तमाम जिलों से पासी समाज सहित सर्वसमाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध वर्ग और सम्मानित हस्तियां शामिल हुई। कार्यक्रम का आयोजन पासी समाज की मुखिया कमला रावत और वरिष्ठ नेता विवेक कुमार पासवान ने ने किया था।