इंदौर: इंदौर जिला प्रशासन ने कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल ख़ान सूरी को जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है। अमीनुल ख़ान सूरी उन लोगों में शामिल जिन्होंने चूड़ी वाले शख्स की पिटाई के विरोध में थाने का घेराव किया था। कांग्रेस नेता पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप है, इसी के चलते उन्हें प्रशासन ने खिलाफ जिला बदर का नोटिस जारी किया है। इंदौर प्रशासन की इस कार्रवाई का कांग्रेस के नेताओं ने विरोध किया है।
जानकारी के लिये बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने बीते दिनों इंदौर में चूड़ी वाले युवक की पिटाई के बाद सेंट्रल कोतवाली का घेराव किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को इकट्ठा किया था, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। हालांकि भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद हालात नियंत्रित कर लिए गए थे। कांग्रेस प्रवक्ता के साथ ही कई अन्य लोगों को भी जिला बदर का नोटिस जारी किया गया है।
इंदौर में प्रशासन ने संविधान की धज्जिया उड़ाते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं पर जिला बदर का नोटिस जारी करना निन्दनीय है! @ChouhanShivraj @INCMP pic.twitter.com/edUlEaTh37
— Arif Masood (@arifmasoodbpl) September 2, 2021
इंदौर प्रशासन की इस कार्रावाई पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले पर ट्वीट किया है और लिखा है कि इंदौर में प्रशासन द्वार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं पर जिला बदर का नोटिस जारी करना निन्दनीय है!
बढ़ रहे जिला बदर के मामले
बता दें कि इससे पहले ग्वालियर जिला प्रशासन ने भी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया को जिला बदर करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में प्रशासन ने भदौरिया के खिलाफ 16 गंभीर अपराधों का जिक्र करते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने की बात कही थी। बता दें कि ऋषभ भदौरिया ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भाजपा के राज्य सभा सांसद एंव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।
अभी तक जेल में है पीड़ित
इंदौर में जिस युवक को हिंदुवादियों द्वारा पीटा गया था, मध्यप्रदेश पुलिस ने उसी शख्स के ख़िलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था, इसके बाद पीड़ित को जेल भेज दिया गया। दो दिन पहले युवक की ज़मानत अर्जी भी खारिज कर दी गई। जानकारी के लिये बता दें कि पीड़ित तस्लीम उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है। उस पर हिंदुवादियों ने पहचान छिपाकर हिंदु आबादी में ‘लव जिहाद’ करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एक बच्ची के शिकायत पर उसके ख़िलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तस्लीम को पीटने के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी हिंदुवादियों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद तस्लीम पर मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया।