Dinesh Karthik की अजीब दास्तां: बीवी से बेवफ़ाई और दोस्त से मिला धोखा, यह पढ़कर आपका भी दिल दहल जाएगा!

Some Interesting fact of Dinesh Karthik life: आज हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैंइस खिलाड़ी की संघर्ष की अजीब एक दास्तां हैजिससे हम आज आपको रूबरू कराएंगेइस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए या क्रिकेट लाइफ की दोनों मुकाम पर इस खिलाड़ी ने बहुत संघर्ष किया है और बहुत संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल कियासाथ ही आप इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का फिनिशर कह सकते हैंचाहें तो संकटमोचक भी कह सकते हैंक्योंकि इस खिलाड़ी ने कई बार इन्हीं दो विशेषणों की विशेषता तो अपनी बल्लेबाजी में दिखाई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज हम बात कर रहे हैं फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कीजिन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

दोस्त से मिला धोखा

dinesh karthik murali vijay,  dinesh karthik first wife: क्रिकेट में लंबे संघर्ष की दास्तां हो जिगरी दोस्त से मिली गद्दारी की बात हो आज हम इन्हीं दिलचस्प बातों पर बात करने जा रहे हैंआपने कई प्रेम कहानियां सुनी होंगीजिनमें से अधिकतर कहानियां तो लव ट्रायंगल पर आधारित होंगीऐसी ही एक कहानी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हैजो बिल्कुल सच है.

जी हांदिनेश की पत्नी निकिता वंजारा ने भी उन्हें धोखा दिया थाजिसे वह बेहद प्यार करते थेनिकिता ने दिनेश के ही क्रिकेटर दोस्त मुरली विजय के लिए दिनेश से अपना सारा रिश्ता तोड़ दिया था.

उनके दोस्त मुरली विजय को उनकी पत्नी निकिता से प्यार हो गया थामुरली और निकिता के रिलेशनशिप ने कार्तिक की शादीशुदा जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया था.

Dinesh Karthik की जिंदगी में दोबारा हुई प्यार की एंट्री

अपनी पहली पत्नी निकिता वंजारा से तलाक के बाददिनेश कार्तिक की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई थीउन्हें इंडिया की स्क्वैश क्वीन दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) से प्यार हो गया थाइसके बाद उन्होंने दीपिका के साथ अपने रिश्ते को आजमाने का फैसला किया.

रिपोर्ट की मानें तो पहले दीपिकादिनेश को नहीं पसंद करती थींक्योंकि उनका मानना था किइस तरह की पब्लिसिटी और फेम उनके करियर को खराब कर देगीउस समय दीपिका और दिनेश एक ही कोच बसु शंकर के साथ फिटनेस क्लास ले रहे थेवहां उन दोनों की एक औपचारिक मुलाकात थीकुछ मुलाकातों के बाददीपिका की दिनेश के लिए जो भी गलतफहमी थीवह दूर हो गई और दोनों दोस्त बन गए.

तीन सालों तक रहे टीम इंडिया से बाहर

2019 के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लगभग तीन साल तक भारतीय टीम से बाहर रहे,हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में खेलते रहे.

IPL 2022 ने बदली किस्मत

दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 15वां सीजन वरदान साबित हुआदिनेश कार्तिक को IPL 2022 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा थाकार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से बिल्कुल भी मायूस नहीं किया और टीम के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे.

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 330 रन बनाएउनका औसत 55 का रहाजबकि वह 10 बार नॉटआउट रहेयानी कि बतौर फिनिशर उन्होंने खूब धमाल मचाया.

2007 के वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे कार्तिक.

दिनेश कार्तिक दूसरी बार किसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट होने जा रहे हैइससे पहले कार्तिक उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था.

हालांकि कार्तिक को उस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं खेलने को मिला था, 2007 के टी20 में कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा भी भारतीय टीम में थे, 15 साल बाद एक बार फिर कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम इंडिया में हर बार वापसी उनकी जुनून और मेहनत का नतीजा थीलंबे समय तक टीम से अंदरबाहर रहने के दौरान उन्होंने कभी मेहनत और उम्मीद नहीं छोड़ी और उनकी लवस्टोरी और फिर मिला धोखा किसी इंसान का दिल तोड़ने के लिए काफी हैइतना ही नहीं उन्हें यह धोखा भी अपनी दोस्त से ही मिला था,आपको यह दिल तोड़ने वाली कहानी कैसी लगीहमें कमेटी में जरूर बताएं.