नई दिल्लीः पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं। इस रक़म से किसानों को गर्म कपड़े मुहैया करवाए जाएंगे। सर्दी के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंधू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं। ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम मद्देनज़र यह कदम उठाया है। इस बारे में पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है। साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है।
सिंघा के मुताबिक़ दिलजीत ने यह बड़ा दाना किया है और इसे बड़ी डील बनाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि इस पैसे से किसान आंदोलन में शामिल होने वाले बड़े-बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े और कम्बल खरीद लिए गए हैं। सिंघा ने सोशल मीडिया पर भी दिलजीत दोसांझ को शुक्रिया कहा।
कंगना को लगाई थी फटकार
हाल ही में विवादित अभिनेत्री कंगना राणावत को दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर फटकार लगाई थी। दरअस्ल कंगना ने किसान आंदोलन में आई एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बुलाया और कहा कि वह तो किसी भी आंदोलन में 100 रुपये के लिए पहुंच जाती हैं। दिलजीत दोसांझ को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने महिला की असली आइडेंटिटी का खुलासा करते हुए कंगना को फटकार लगाई।
दिलजीत ने कंगना को फटकार लगाते हुए कहा कि एक महिला होते हुए हमारी मांओं को आप ऐसा कैसे कह सकती हैं। कंगना ने भी दिलजीत दोसांझ की बातों के जवाब दिए। हालांकि दिलजीत ने अपनी बात को सफाई से रखते हुए एक के बाद एक पलटवार कंगना रनौत पर किये, जिससे विवादित अभिनेत्री की बोलती बंद हो गयी। सोशल मीडिया पर दिलजीत इस समय हीरो बन गए हैं। उनकी खूब तारीफ हो रही है।