नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ यानी धर्मेंद्र दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को बहुत पसंद करते थे। उन्होंने कई मौकों पर अपने फैन वाले रूप को लोगों के सामने रखा है। दिलीप कुमार के निधन की खबर से धर्मेंद्र बहुत आहत हैं। उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वो दिलीप कुमार को कितना चाहते थे। धर्मेंद्र अपने लेटेस्ट वीडियो में कहते दिख रहे हैं “नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता था। फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता था। रातों को जागता, अनहोनी ख्वाब देखता। सुबह उठकर आईने से पूछता कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?”
धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर कर दिलीप कुमार के लिए अपनी फीलिंग्स को फैन्स के बीच शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “दोस्तों, दिलीप साहब की रूक्सत पर…मेरे…आप के अंदर रूंदे-रूंदे जज्बात ये…उस अजीम फनकार…उस नेक रूह इंसान को…एक श्रद्धांजलि है। वो चले गए। उनकी यादें ना जा पाएगी।” धर्मेंद्र के इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
जब स्वेटर लौटाने से कर दिया था इंकार
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार से जुड़ा एक किस्सा है कि ट्रेजेडी किंग से मिलने के लिए धर्मेंद्र को ठंड तक का ख्याल नहीं रहा था। वह बिना स्वेटर पहने ही दिलीप कुमार से मिलने चले गए। ऐसे में दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को अपना एक स्वेटर दिया, जिसे बॉलीवुड के हीमैन ने लौटाने से साफ इंकार कर दिया था।
धर्मेंद्र ने इस बात का खुलासा बीबीसी को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि मुंबई वह एक्टर बनने के लिए आए थे, लेकिन उनकी सबसे बड़ी तमन्ना दिलीप कुमार से मिलने की थी। उन्होंने दिलीप कुमार की बहन से मिलने के बाद एक्टर से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद फरीदा ने उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा था।
Dosto, Dalip Sahab ki rukhsati par … mere …aap ke runde runde jazbaat ye … uss Azeem fankar… uss neek rooh insaan ko…. ek Shradhanjali hai 🙏. woh chale gaye ..un ki yaadein na ja payegi🙏 pic.twitter.com/ZEc1CNs8xL
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 9, 2021
धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “फरीदा जी की बात सुनने के बाद मैं बहुत उत्साहित हो गया और सोचने लगा कि कब मैं उनसे मुलाकात करूंगा। 1960 की बात है जब मैं उनके घर पहुंचा। उन दिनों मुंबई की पाली हिल में ठंड पड़नी शुरू हो जाती थी। दिलीप कुमार से मिलने के चक्कर में मैं स्वेटर लेना तक भूल गया था।”
धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मिलने के बाद उन्होंने मुझे अपना स्वेटर लाकर दिया और कहा कि यह पहन लो। उनका स्वेटर मिलने के बाद मैंने कहा कि मैं ये अब आपको कभी वापस नहीं करूंगा। मेरी बात सुनने के बाद उन्होंने कहा ‘जरूर रख लो इसे।’ इसके बाद तो फिर ईद हो या उनका जन्मदिन, मैं हमेशा ही उनसे मिलने जाता था।”