नई दिल्लीः दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद को दिल्ली की एक कोर्ट में गुरुवार को हथकड़ी लगाकर लाया गया। जबकि कोर्ट की ओर से पुलिस को ऐसा ना करने के लिए कहा गया था। लेकिन फिर भी ऐसा हुआ और इस पर कोर्ट ने जेल विभाग के महानिदेशक को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्या जेल प्रशासन की ओर से उमर ख़ालिद को हथकड़ी लगाने के संबंध में कोई आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सितंबर, 2020 में उमर ख़ालिद को यूएपीए के तहत गिरफ़्तार कर लिया था। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक इस बारे में दिल्ली के जेल विभाग ने कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है क्या वास्तव में उमर ख़ालिद को हथकड़ी लगाई गई थी। उमर ख़ालिद को एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत की कोर्ट में पेश किया गया था। उमर ख़ालिद के वकील त्रिदीप पायस के द्वारा इस संबंध में जज को जानकारी दी गई।
ख़ालिद के वकील ने जज से कहा कि यह पूरी तरह अधिकारों का उल्लंघन है और इस मामले में गलती का पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए। इस पर जज ने कहा कि उनकी कोर्ट ने उमर ख़ालिद के संबंध में ऐसा कोई आदेश पास नहीं किया है। कोर्ट ने कहा इस मामले में जांच एजेंसी यानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी कभी इस तरह की मांग नहीं की।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में 23 फरवरी को दंगे शुरू हुए थे और ये 25 फ़रवरी तक चले थे। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा और दंगाइयों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाक़ों में फैल गए इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे।