मेवात से उठी जातिगत जनगणना की मांग, पूर्व सांसद बोले ‘सत्ता के गलियारों में जनगणना को ऑनलाइन’

नूहःऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ओर दूसरे दर्जनभर पसमांदा मुस्लिम संगठनों ने जातिगत जनगणना को  लेकर चिंता व्यक्त की और क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी इसी विषय पर आज 10-09-2021 को दोपहर 2:00 बजे,(बाद जुमा) एक प्रेसवार्ता अलिफ इन्टरनैशनल स्कूल,अलिफ कॉलोनी वार्ड नं 3,नूह में हुई,जिसकी अध्यक्षता आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ कर अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने की ओर अली अनवर साहब द्वारा लिखित एक किताबचा का भी विमोचन हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

इस प्रेसवार्ता को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद,  अली अनवर अंसारी  ने अपनी पुस्तिका के हवाले से कहा कि सत्ता के गलियारों में जनगणना को ऑनलाइन कराने की भी चर्चा है, अगर ऐसा हुआ तो ज्यादातर गरीब गुरबा, दलित,पिछड़े ओर आदिवासी जनगणना से मेहरूम हो जाएंगे।

 

जनगणना को CAA/NRC से जोड़ने,सिर्फ पिछड़ी जातियो की गणना कराने आदि उपाय सोचे जा रहे है जो न्याय संगत नही है सभी जातियो की गणना होनी चाहिए ताकि तुलनात्मक स्थिति का पता लग सके।

हिन्दू समाज की तरह मुस्लिम समाज मे भी एकरूपता नही है यह समाज भी अनेक जातियो ओर उपजातियां में बंटा है,1931 के बाद कोई जाति जनगणना नही हुई है इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ अपेक्षाकृत कमजोर व कम संख्या वाली जाति को नही पहुँच पाता है।

 

पुस्तिका में बिहार की तर्ज़ पर पिछड़ा वर्ग को पिछड़ा  व अति पिछड़ा में बांटने व दलित मुसलमान, दलित ईसाई को शेड्यूल ट्राइब का दर्जा दिया जावे ओर गेर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण की मांग की है।

सभी लीडरान ने अपने अपने वक्तयो मे दुख प्रकट किया कि मौजूदा सरकार जहाँ मुसलमानों को दूसरा दर्जे का नागरिक बनाने पर तुली है वही विपक्षी दल भाजपा के डर से सभी मुसलमानों खासतौर पर पसमांदा मुसलमानों को नज़र अंदाज़ कर रहै है जिसका लाभ सम्प्रदाय सोच रखने वाले  नेता व संगठन उठाने का प्रयास कर रहे है।पसमांदा महाज़ हमेशा सम्प्रदायिक धुर्वीकरण के खिलाफ रहा है।

 

इसअवसर पर मेव बिरादरी से सिद्दीक अहमद, मेव, उमर मोहम्मद पाडला, फखरू चेयरमैन, समसुद्दीन रहना, सैफ़ी बिरादरी से मोहम्मद याहया सैफी, इल्यास प्रधान सैफी, अल्वी बिरादरी से गुलाम नबी आजाद एडवोकेट,साबिर मठेपुर,शाहजहां एडवोकेट,अब्दुल्ला,मलिक बिरादरी बरकत खान,जोगी बिरादरी से इशब खान बिंवा,मिरासी बिरादरी से लियाकत अली,ज़ाकिर अली,अब्बासी बिरादरी से अब्दुल करीम एडवोकेट, सलमानी बिरादरी से मोहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे,प्रेसवार्ता का संचालन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय महासचिव रमज़ान चौधरी ने किया ओर हरियाणा के महाज़ के अध्यक्ष जफरुद्दीन इल्यासी ने सभी साथियों ओर पत्रकारो का धन्यवाद किया।