बेल्लारी: दिल्ली के मुक्केबाज लवजीत और पंजाब की मुस्कान ने बड़ी जीत के साथ कर्नाटक के बेल्लारी में स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में जारी 2022 सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
लवजीत ने जहां लड़कों के 58 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार के चंद्र भूषण रे को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया वहीं मुस्कान ने लड़कियों के 54 किग्रा भार वर्ग के अंतिम -4 दौर के मुकाबले में आंध्र प्रदेश की मिहिरा सिरिपुरपु के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
लवजीत के अलावा, दिल्ली के एक अन्य मुक्केबाज श्याम ने भी 49 किग्रा भार वर्ग में तेलंगाना के साई भार्गव रेड्डी को 4-1 के विभाजित फैसले से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह, बालिका वर्ग से मेगा (50 किग्रा) और मानशी नागर (52) ने दिल्ली के लिए फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी तरफ, पंजाब के पांच और मुक्केबाज जीत के साथ सोने की दौड़ में मुस्कान के साथ शामिल हो गए। सवरीत कौर (52 किग्रा) और योगिमा कल्याण (57 किग्रा) ने जहां अरुणाचल प्रदेश की क्राप्सी यूं और गुजरात की काव्या जोशी के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत हासिल की वहीं रागिनी मट्टू (34 किग्रा) और आशिमा सिंह (42 किग्रा) ने क्रमशः 3-2 और 4-1 से जीत के साथ अंतिम राउंड का टिकट कटाया। रागिनी ने जहां तमिलनाडु की एम साई अबी को हराया जबकि आशिमा ने उत्तराखंड की अनम को हराया।
लड़कों के फाइनल में पहुंचने वाले श्रीयांश पंजाब के अकेले मुक्केबाज हैं। उन्होंने 70 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के विशु राजतुन को आरएससी के आधार पर हराया।
हरियाणा और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड जैसी मजबूत टीमों के मुक्केबाजों के लिए बीते दिन की तरह आज का दिन भी रोमांचक रहा। इन टीमों के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखथे हुए बड़ी संख्या में फाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा के 16 और एसएसबी के नौ मुक्केबाजों ने सभी श्रेणियों के फाइनल में प्रवेश किया।
वैसे दिन का मुख्य आकर्षण तमिलनाडु की गुना श्री का मुकाबला रहा। वह फाइनल में पहुंचने वाली तमिलनाडु की एकमात्र मुक्केबाज रहीं।
गुना श्री ने लड़कियों के 46 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की सुहानी बोराडे पर 3-2 के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की।
महाराष्ट्र की ओर से आर्या गार्डे (36 किग्रा), समीक्षा सोलंकी (40 किग्रा) और अक्षदा जादव (34 किग्रा) ने लड़कियों के फाइनल में अपनी जगह बनाई। इन तीनों ने क्रमशः हरियाणा की साक्षी और अंशु तथा चंडीगढ़ की तन्वी को 4-1 से हराया।
लड़कों के वर्ग में हालांकि महाराष्ट्र के केवल आर्यन शिर्के 35 किग्रा भार वर्ग के फाइनल पहुंचने वाले राज्य के एकमात्र मुक्केबाज रहे। आर्यन ने हिमाचल प्रदेश के पवित्र हरजोत सिंह को 3-2 से पराजित किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के लिए रवि गोंड (55 किग्रा), मोहम्मद फैज (61 किग्रा) और विशाल यादव (67 किग्रा) ने लड़कों के फाइनल में प्रवेश किया, जबकि साधना ने 40 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडु की के. काविया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अन्य मुक्केबाजों में चंडीगढ़ के अंशुमान शर्मा (52 किग्रा), झारखंड के अनीश कुमार सिन्हा (37 किग्रा), स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड के वाई. उमेश (43 किग्रा) और छत्तीसगढ़ के गिरवान सिंह (46 किग्रा) ने लड़कों के वर्ग में फाइनल में जगह बनाई।
इसी तरह, गोवा की सगुन शिंदे (36 किग्रा) और चंद्रिका पुजारी (44 किग्रा), उत्तराखंड की कोमल नागरकोटी (38 किग्रा), नेहा वाल्डिया (48 किग्रा) और माही बिष्ट (54 किग्रा), सिक्किम की अश्विनी कुमार सपकोटा (57 किग्रा), मणिपुर की जोयश्री देवी (60 किग्रा) और अरुणाचल प्रदेश की नबाम अनिया (63 किग्रा) ने लड़कियों के वर्ग में फाइनल का टिकट कटाया।