नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में एक कश्मीरी के साथ होटल द्वारा किये गये भेदभाव का मामला सामना आया है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शख्स कश्मीर अधारित आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज़ दिखाने की बात करता हैं लेकिन उसे रिसेप्शन पर बैठी महिला कमरा देने से इनकार करती नज़र आ रही है।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब चर्चा है। इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि इसमें कश्मीरी पंडितों पर हुए कथित अत्याचार की ‘सच्ची’ कहानी बयां की गई है। वहीं शख्स को कमरा ना दिये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह कश्मीर फाइल्स फिल्म का ज़मीनी असर है।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में होटल के रिसेप्शन पर बैठी एक महिला कर्मचारी को शख्स आधार कार्ड के अलावा अन्य वैध पहचान प्रमाण दिखाने की बात करता है लेकिन फिर भी कश्मीरी निवासी को कमरा नहीं मिलता है। उनसे कहा गया कि यहां जम्मू- कश्मीर की आईडी नहीं चलेगी। गौरतलब है कि शख्स ने Oyo एप्लीकेशन के माध्यम से होटल में कमरा बुक किया था।
इसको लेकर जब शख्स ने पूछा कि उसे कमरा क्यों नहीं दिया जा रहा है तो होटल की तरफ से जवाब दिया गया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया है कि वे कश्मीरी नागरिकों को अपने होटल में कमरा न दें। इस मामले पर जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने एक ट्वीट में कहा, “यह है जमीनी स्तर पर कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रभाव। दिल्ली होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेजों के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को कमरा देने से इनकार किया। क्या कश्मीरी होना एक अपराध है।”
क्या कहती है दिल्ली पुलिस
इस मामले का वीडियो के वायरल होने पर दिल्ली पुलिस ने भी सफाई देते हुए कहा है कि इस तरह का कोई भी निर्देश दिल्ली पुलिस ने जारी नहीं किया है। वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है। वहीं दिल्ली पुलिस की सफाई के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा, “कट्टरपंथियों और आतंकियों के हमदर्दों द्वारा फर्जी खबरों को उजागर करने के लिए धन्यवाद।”
गौरतलब है कि जिस शख्स को लेकर जानकारी मिली है कि वो श्रीनगर का रहने वाला है। जिसे स्थानीय मीडिया द्वारा सैयद के रूप में पहचाना गया है। सैयद ने होटल का कमरा ऑनलाइन तरीके से बुक किया था। यह घटना 22 मार्च की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद Oyo ने संबंधित होटल को अपनी सूची से हटा दिया है।