नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा श्री राहुल गांधी जी के पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके फोन टेपिंग व जासूसी करवाने के खिलाफ भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा की गई कथित कार्यवाही गैर कानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक प्रक्रिया हिस्सा है और ऐसा करके मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार से जे.पी.सी. जांच की मांग भी की ।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और नारे लिखी तख्तियां लेकर भाजपा की मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, पूर्व मंत्री डा0 योगानन्द शास्त्री, पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद, श्री अनिल भारद्वाज, कुंवर करण सिंह, विजय लोचव, हरी शंकर गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, भीष्म शर्मा, राजेश जैन, अमरीश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन मुख्य रुप से मौजूद थे।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा इजरायल की एनएसओ कम्पनी द्वारा देश भर के संवैधानिक पदाधिकारियों, विपक्षी नेताओं, केन्द्रीय मंत्रीमंडल, वर्तमान और पूर्व सुरक्षा प्रमुख, पत्रकार और वकीलों के फोन टेपिंग कराना गैर कानूनी है, जिसकी भारतीय संविधान इजाजत नही देता, ऐसा करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नही भारतीय जासूस पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की देष द्रोह नीतियों को बर्दाश्त नही करेगी और इसका सड़क से संसद विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि देश भर में 300 लोगों की फोन जासूसी की रिपोर्ट सामने आने पर मोदी सरकार और केन्द्र गृहमंत्री का असली चेहरा सामने आ गया है जो अपने फायदे के लिए दुनियां में भारत का नाम कलंकित कर रहे है।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की फोन टेपिंग करके लोगों की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप कर रही है, जबकि खुद अपने मंत्रीमंडल के मंत्रियों की फोन टेंपिग की बात पर मोदी सरकार ने सिरे से खारिज कर रही है जबकि मंत्री आवाज उठा रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का डिजीटल इंडिया की बात करे वे इसे सर्विलांस इंडिया बना रहे है और मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वालां के खिलाफ मोदी सरकार पेगासस का इस्तेमाल करके उसकी निजी जिदंगी में हस्तक्षेप कर रही है जो गैर कानूनी असंवैधानिक है, क्योंकि पेगासस के माध्यम से मोदी सरकार अब सब कुछ सुन सकती है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार से डरती नही है और उनके खिलाफ पूरे भारत में आवाज उठाऐंगी।