दिल्ली कांग्रेस का आरोप ‘मोदी-केजरीवाल के शासन में बहन बेटियों के लिए असुरक्षित हो गई देश की राजधानी’

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ते अपराधिक मामलों के कारण दिल्ली की स्थिति चिंताजनक हो गई है, आज केजरीवाल दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल राय गांव की 9 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है, जबकि दिल्ली पुलिस ने इस जघन्य अपराध को पूरी तरह दबाने की कोशिश की है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने निर्भया कांड पर आंदोलन करके दिल्ली सत्ता संभाली थी। प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ओल्ड नांगल गांव में पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की और मामले पर पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के दवाब के बाद ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा और दलित बेटी गुड़िया का अधजले शरीर को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल गांव में रविवार की शाम नांगल शमशान घाट में दलित परिवार की 9 वर्षीय लड़की पानी लेने गई तो वह कभी वापस नही लौट पाई क्योंकि अपराधिक प्रवृति के लोगों ने उसके साथ बलात्कार करके उसे बिना माता पिता की सहमति से जबरन अंतिम संस्कार कर दिया और माता पिता की शिकायत के 4-5 घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दलित परिवार की मदद करके पुलिस पर दवाब बनाने के बाद पुलिस ने लड़की के साथ बलात्कार होने और हत्या का मामला अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया, जबकि रविवार की रात को पुलिस द्वारा यह बयान दिया गया कि कंरट लगने से लड़की की मृत्यु हुई है और मामला एस.सी/एसटी एक्ट के तहत चारों अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की 304, 342 और 201 के तहत मामला दर्ज किया था। चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस का विधिक एवं मानव अधिकार विभाग पीड़ित परिवार को पूर्ण कानूनी सहायता प्रदान करेगी।

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी राज्यसभा सांसद श्री शक्तिसिन्ह गोहिल द्वारा ओल्ड नांगल गांव के बलात्कार के बाद हत्या के मामले को राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस देने के बाद विषय को चर्चा में शामिल नही करने पर भाजपा की मोदी सरकार के महिलाओं के प्रति असंवेनशीलता साफ उजागर होती है कि राजधानी में महिलाओं के साथ बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और बलात्कार के मामलों महिलाऐं भाजपा की मोदी सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कार्यकाल में सुरक्षित नही है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि 2014 से 15 जून 2021 तक दिल्ली में 15,501 महिलाओं के साथ बलात्कार हुए है, केजरीवाल काल में दिल्ली रेप केपिटल बन गई है। उन्होंने केजरीवाल काल में दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराधों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हम नांगल गांव की दलित बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या जैसा जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को जब फांसी की सजा नही मिलेगी कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग के साथ-साथ पीड़ित परिवार को पूर्वानुसार मुआवजा देने की मांग की। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल-शाह की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पाटी अपने आंदोलन को जारी रखेगी और दिल्ली को हाथरस नही बनने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रविवार शाम से ही परिवार को न्याय दिलाने और मामला दर्ज कराने के लिए नांगल गांव निवासियों के साथ पुलिस और प्रशासन के खिलाफ लड़ाई रखे हुए है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दलित के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की तर्ज पर दिल्ली सरकार भी दिल्ली दलित आयोग बनाए ताकि दलितों को तुरंत न्याय दिलाया जा सके।

विधायकों के वेतन पर…

चौधरी अनिल कुमार ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में विधायकों के वेतन में बढ़ौतरी के प्रस्ताव पर कहा कि केजरीवाल विधायकों का वेतन 54,000 से बढ़ाकर 90,000 लगभग दुगना करने जा रहे है जबकि कोविड महामारी से प्रभावित दिल्ली में लाखों कर्मचारी जो आर्थिक मंदी की मार झेल रहे है क्यों नही केजरीवाल सरकार लाखों कर्मचारियों जिनमें डाक्टरों, नर्सो, सफाई कर्मियों, अधिकारियों अथवा अन्य वर्गो के महंगाई भत्ते में भी उतनी ही बढ़ोत्तरी कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल चोर दरवाजे से भाजपा की रजामंदी के तहत सिर्फ 70 विधायकों को ही फायदा पहुचाने की रणनीति बना रही है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने विधायकों को 10 हजार रुपये टेलीफोन भत्ता दे रही है जबकि टेलिकॉम कम्पनियां 600-700 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और मोबाईल डाटा देती है, तो केजरीवाल सरकार भत्ते के नाम विधायकों को आर्थिक फायदा पहुॅचा रही है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अग्रिम पंक्ति में कोविड महामारी में काम करने वाले कोविड यौद्धाओं की मृत्यु पर उन्हें वायदा करने के बावजूद 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि नही दी तो फिर दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ाकर दिल्ली सरकार का खजाना खाली करने करने की राह क्यों तैयार कर रहे है। चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल द्वारा अपने विधायकों घरों और दफ्तरों पर मार्शल भर्ती करने के प्रस्ताव पर भी विरोध दर्ज कराया।

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल द्वारा राजस्व अर्जित करने हेतू दिल्ली में शराब की नीति में बदलाव करने बाद राजधानी में अपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। भाजपा और आप पार्टी की आपसी सांठगांठ के कारण गृहमंत्रालय के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस की लापरवाही के कारण राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं का जीवन असुरक्षित है। दिल्ली पुलिस भाजपा नेताओं को सुरक्षा देने में व्यस्त है।

पूर्व विधायक  जय किशन और वीर सिंह धींगान ने कहा कि दलित बेटी के साथ हुई नांगल गांव की घटना के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और दलित लोगों ने वहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पहुॅच गए और घंटों पुलिस थाने में पीड़ित परिवार को बैठाने के बाद थाने से बाहर लाए और पुलिस पर दवाब डालकर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी सरकार के काल में गुंडागर्दी अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन, पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान, अमरीश गौतम, प्रदेश महिला अध्यक्ष अमृता धवन और निगम पार्षद दर्शना जाटव भी मौजूद थीं।