क्रिकेटर उमरान मलिक, सिराज और आवेश खान ने इंग्लैंड में अदा की ईद उल अज़हा की नमाज, Photos शेयर कर दी शुभकामनाएं

Eid al Adha 2022 कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) , मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने भी मनाया है।बता दें कि इस समय ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं. ऐसे में सभी ने मिलकर इंग्लैंड में ईद-उल-अजहा के मौके पर ईद की नमाज अदा की. तीनों ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की है. उमरान मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दी है. उमरान ने तीनों खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और सभी को शुभकामनाएं दी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहम्मद सिराज ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ईद-अल-अजहा मुबारक परिवार जैसे दोस्तों के साथ मनाया’. बता दें कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में हैं और वहां टी-20 सीरीज खेल रही है. टी-20 सीरीज का बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी.

भारत के उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हों मौका नहीं मिला है. उमरान भारत के सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं. इसी साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में सोच रही है जो आने वाले टी-20 मे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में आवेश खान, सिराज और उमरान में से मैनेजमेंट किन-किन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में मौका देगा यह देखने वाली बात होगी.