हिरण शिकार मामले में सलमान को अदालत ने दी हाजरी माफी, अब अगले वर्ष जनवरी में होगी सुनवाई

जोधपुर: फिल्म अभिनेता सलमान खान को बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में आज अदालत ने हाजरी माफी दे दी। इस मामले में सलमान खान को मंगलवार को अदालत में पेश होना था लेकिन उनकी तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है। इस पर अदालत ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई आगामी 16 जनवरी तय कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उल्लेखनीय है कि जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में वर्ष 2018 में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में सह आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। सलमान को तीन दिन बाद जमानत मिल गई थी। हालांकि सलमान को आर्म्स एक्ट के मामले में बरी कर दिया गया था लेकिन राज्य सरकार ने इसे चुनौती दे रखी है। सलमान खान भी पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है। इन दोनों मामलों की सुनवाई में सलमान को अदालत में पेश होना था।

बच्चन पांडे’ में गैंगस्टर का किरदार निभायेंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय की यह फिल्म साउथ स्टार अजीत की फिल्म ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सैनन और अरशद वारसी की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे और यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी के रोल्स से पर्दा हटा दिया है। तरण ने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय इस फिल्म में एक गैंगस्टर बने हैं, जो एक्टर बनना चाहता है। कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में होंगी, जो डायरेक्टर बनना चाहती है। वहीं, अरशद वारसी, अक्षय कुमार के दोस्त का किरदार निभाएंगे। बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू होगी और मार्च 2021 तक चलेगी. फिल्म जैसलमेर में शूट होगी।