Latest Posts

जामिया रहमत घघरौली में लगा कोरोना टीका शिविर

सहारनपुर: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने जनता को कोरोना और ओमेक्रोन संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इसके तहत जामिया रहमत घघरोली सहारनपुर यूपी में 15 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ताकि छात्रों को आसानी से टीका लगाया जा सके और उन्हें इसके लिए अधिक कष्ट न उठाना पड़े।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिविर के तहत पहले शिक्षकों और फिर 15 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। टीकाकरण शिविर में प्रीति सैनी ए-एन-एम उप-स्वास्थ्य केंद्र, सलेमपुर गदा द्वारा टीका लगाया गया, जबकि टीका लगवाने वालों का पंजीकरण डॉ संदीप सैनी ने किया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक ने कहा कि जामिया रहमत में अस्पतालों में संक्रमण की आशंका और भीषण ठंड की घटनाओं को देखते हुए शिविर लगाया गया है। इसी के साथ शिविर लगाने का उद्देश्य समाज के अन्य वर्गों को सभी संदेहों से बाहर निकालना और इस महामारी के खिलाफ अपना बचाओ करते हुए टीका लगवाना भी था। उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदायों और छोटे क्षेत्रों में इस तरह के शिविर लगाना जरूरी है ताकि लोग आसानी से उन तक पहुंच सकें और कोरोना का टीका लगवा सकें। इस अवसर पर डॉ इरशाद, मौलाना दिलनवाज कासमी, कारी रियासत, कारी वसीम, कारी शाहवेज, कारी असजद, कारी सोबान, कारी जावेद आदि  मौजूद रहे।