नई दिल्ली: मेवात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद की अगुवाई में पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से कांग्रेस कार्यकर्ता चौधरी महताब अहमद की अगुवाई में पैदल मार्च करते हुए बालाजी पेट्रोल पंप पहुंचे जहां वो जमकर बैठ गए और बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारे बाज़ी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी, खट्टर के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर दुष्यंत सरकार आम आदमी व किसान की जेब पर लगातार डकैती मार रही है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद बीजेपी सरकार पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर को बहुत ज्यादा दामों पर बेच रही है जो सरासर खुली लूट है।
महताब अहमद ने कहा कि दरअसल बीजेपी अपने बड़े उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है और गरीब, किसान लोगों के ख़ून को चूस रही है। बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से देश का हर वर्ग त्रस्त है और त्राहि त्राहि कर रहा है। पेट्रोल 100 रूपये पहुंचने को है, डीजल भी शतक पूरा कर सकता है, गैस 1600 से अधिक पहुंच गई है। बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।
महताब अहमद ने कहा कि उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल गैस से टैक्स को कम करे ताकि आम आदमी को कुछ राहत मिल सके, अगर प्रदेश सरकार ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस फिर इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान शरीफ अड़बर, चौधरी सपात, तैयब सरपंच मेवली, मंदन तंवर, फारुख अब्दुल्ला एडवोकेट, सोहराब मालब इस्राईल मालब, नईम इकबाल , अख्तर चंदेनी आसिफ चंदेनी, वहीद, जक्की सलम्बा, शौकत कुरैशी, अल्ताफ डीके शमीम रहनिया आफाक एनएसयूआई , इल्यास सरपंच इल्यास ठेकेदार,लीडर लियाकत, फ्राहिंम कायम दिहाना, जमशेद आकेड़ा, ओसामा घासेड़ा , आमीन शाहपुर नगली सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।