लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 की प्रत्याशी श्रीमती रेखा देवी के समर्थन में गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क किया। जिसमें मानपुर मंडी, दुघरा, मलूकपुर, खेरिया, सराय दामू, चंदनापुर, अटेसुवा, शाहपुर चौराहा, पृथ्वीपुर एवं अहमदपुर खेरा शामिल हैं।
अपनी कार्यशैली से पूरी बीकेटी विधानसभा के लोगों के चहेते बन चुके ललन कुमार ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के लगभग दर्जन भर गाँवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान गाँव की महिलाओं, किसानों, युवाओं और बच्चों से रूबरू होते हुए उन्होंने चुनाव में सही व्यक्ति को चुनने की अपील की।
सभी लोगों से रूबरू होते हुए ललन कुमार ने कहा कि : “बाबा साहब के संविधान ने हमें प्रधान से प्रधानमंत्री बनाने तक की ताक़त दी है। कांग्रेस पार्टी गरीबों, दलितों और किसानों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। आप इस बार अपने क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 4 की प्रत्याशी श्रीमती रेखा देवी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएँ।“