AAP सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, अनिल बोले ‘15 सालों में बनाया दिल्ली का सुव्यवस्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर ढ़हा दिया’

नई दिल्लीःदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि लगातार 3 बार दिल्ली की जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल करने के बाद अरविन्द केजरीवाल संकट के समय दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ देते है। यह पहला मौका नही है जब वे दिल्ली छोड़ 10 दिनों के लिए विपासना हेतू जयपुर गए हुए है। इससे पहले भी कोविड की पहली और दूसरी लहर में भी घर में छिप कर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि अपराधों की राजधानी दिल्ली में औसतन 6 बलात्कार के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं और खुले आम महिला के साथ अत्याचार, झपटमारी, लूटपाट तथा महिला उत्पीड़न विशेषकर दलित महिलाओं और बच्चियां के साथ अपराध दिल्लीवासियों का रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि अपने दिल्ली का बेटा कहने वाले अरविन्द वास्तव में संघ के बेटे के रुप में काम कर रहे है क्योंकि वे दिल्लीवासियों के लिए काम करने की बजाय अवसरवादी प्रवृति के अनुसार काम कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महिला सुरक्षा पर गृहमंत्री से बात क्यों नहीं करते

संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि महिला सुरक्षा का दावा करने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल, केन्द्रीय गृहमंत्री से बात क्यों नही करते है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी से मैं पूछना चाहता हूँ कि राजधानी में आए दिन दलित बालिकाओं के साथ हो रहे बलात्कारों की चींख क्या प्रधानमंत्री के कानां तक नही पहुच रही जबकि वे भी राजधानी में ही रहते है। उन्होंने कहा कि दलित बच्चियों के साथ बलात्कार के पीड़ित परिवारों से  राहुल गांधी द्वारा मिलने के बाद ही उन्हें न्याय दिलाने प्रक्रिया शुरु हुई और दिल्ली कैंट के बलात्कार और हत्या के मामलें सीबीआई को जांच के आदेश दिए गए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मे कोविड महामारी लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी, मंहगाई, महिला अपराध, बलात्कार सहित दिल्लीवासी अनेकों परेशानियों से जूझ रहे है, परंतु अरविन्द केजरीवाल राजनीति से प्रेरित होकर अपनी पार्टी, विधायक और नेताओं के हित को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे है। दिल्ली में भ्रष्टाचार व्याप्त है और अभी हाल ही में डीटीसी बस खरीद के 4288 करोड़़ का भ्रष्टाचार का मामले को दिल्ली कांग्रेस की मांग के बाद सीबीआई ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कुप्रबंधन ने दिल्ली की कांग्रेस सरकार द्वारा 15 सालों में बनाई दिल्ली के सुव्यवस्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर को ढ़हा कर रख दिया।

जलभराव बन गया संकट

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन काल में दिल्ली में मानसून की बारिश में हुए जल भराव की समस्या एक बड़ा संकट बन गया है। प्रतिवर्ष डिसिल्टिंग के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च किए जाते है, प्रतिवर्ष योजना बनती है, नालों की सफाई होती है, परंतु तब दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाती है जब 2-3 घंटे की बारिश में ही पूरी दिल्ली जल मग्न हो जाती है। घंटों तक यातायात का जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अम्बार है, अनाधिकृत कालोनियों, पुनर्वास कालोनियो, जेजे कालोनियों में कूड़े के ढेर है बारिश में नालियों का पानी घरों में आ रहा है।

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली को लंदन, पेरिस और सिंगापुर बनाने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली छोड़ दूसरे राज्यों में सत्ता हासिल करने के प्रयास कर  रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, जिसकी तस्वीरें अखबारों में केजरीवाल को आईना दिखा रही है। केजरीवाल ने अपनी इमेज बनाने के नाम पर दिल्ली की इमेज बिगाड़ कर रख दी है।

भगवान भरोसे दिल्ली

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के जगह दिल्लीवासियों को भगवान भरोसे छोड़ देते है, चाहे कोविड की पहली लहर हो जब 22 मार्च को लगे लॉकडाउन से लेकर 18 जून तक घर में छिपे रहे तथा घर पर प्रेस वार्ता के जरिए सिर्फ भाषण ही दिए और 10 जून को ट्वीट करके कहा कि सभी को बेड/आईसीयू सहित सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाऐं देने का बयान जारी किया। दूसरी लहर में जब मुख्यमंत्री की दिल्लीवासियों को सख्त जरुरत थी तब वे 4 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक अंडर ग्राउंड हो गए तथा जब बाहर आकर ऑक्जीन देने के बयान दिए तब तक दिल्लीवासियों को भारी नुकसान हो चुका था, हजारों की संख्या में आक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड की तीसरी लहर से चिंतित है और विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर में तीसरी लहर चरम पर होगी परंतु बेपरवाह केजरीवाल विपासना के लिए 10 दिनों तक जयपुर दौरे पर अपने नजदीकियों से मिलकर भ्रष्टाचार की नींव रख रहे है ताकि अन्य राज्यों में चुनावी तैयारी हेतू पार्टी के लिए फंड एकत्रित किया जा सके।

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरे के खेल में दिल्ली सरकार ने अपना खजाना भरने के अलावा कुछ नही किया। करोड़ो रुपये का भ्रष्टाचार किया गया और सीसीटीवी के आंकड़े बताकर केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को गुमराह किया है, असलियत में कोई काम नही हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध, झपटमारी, बलात्कार, अत्याचार, यौन उत्पीड़न हुआ, क्या किसी भी मामले में सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिली, दिल्ली सरकार जवाब दे। उन्होंने कहा कि दलित बेटियों, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न पर कोई भी भाजपा और आम आदमी पार्टी का नेता खुलकर क्यों नही बोलता? प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौधरी अनिल कुमार के साथ पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन भी मौजूद थे।