Latest Posts

खेल में प्रतियोगिता जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने #बक्शीकातालाब (169) विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें कुम्हरावां, चंदनापुर, रमपुरवा, अर्जुनपुर, इटौंजा, नौरंगपुर इत्यादि शामिल हैं। रमपुरवा आज से प्रारम्भ हो रहे ‘प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट’ में मुख्य अतिथि के  रूप में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उनका उत्साहवर्धन करते हुए ललन कुमार बोले कि वो लोग भाग्यवान है जिन्हें खेलने का मौक़ा मिलता है। आप सभी अच्छा खेलें एवं भविष्य में आगे बढ़ें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंदनापुर में आज से प्रारम्भ हुए ‘चंदनापुर क्रिकेट टूर्नामेंट’ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “खेल में प्रतियोगिता जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है।“

अर्जुनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच हुआ जिसमें विजेता टीम रही रामपुर बेहड़ा और उपविजेता टीम देवरी रुखारा को ललन कुमार ने पुरुस्कृत किया। आयोजक हिमांशु सिंह मोहम्मद चांद व सहयोगी गौरव सिंह अमित सिंह पवन शुक्ला अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। ललन कुमार द्वारा बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गयी। ललन कुमार ने बधाईयाँ देते हुए कहा कि “हार-जीत जीवन का हिस्सा है। जहाँ जीत एक उपलब्धि है तथा हार एक सबक।“

इटौंजा में आयोजित 29वीं प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी खेल प्रतियोगिता में पहुंचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नौरंगपुर में आयोजित भंडारे में पहुँचकर ललन कुमार ने भगवान् के दर्शन करने के पश्चात भंडारा प्रबंधन को अपना सहयोग दिया।