सीएम योगी ने दी रमज़ान की मुबारकबाद, कहा ‘रोजा मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी इससे प्रेम और भाईचारे…’

लखनऊः इस्लामी कैलेंडर का सबसे पवित्र माना जाना वाला महीना रमज़ान 2 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस दौरान भारत के चोटी के राजनेताओं की तरफ से रोज़ेदारों की मुबारकबाद दी जा रही हैं। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है। उन्होंने रमज़ान की मुबारक देते हुए दो ट्वीट किये हैं। जिसमें उन्होंने बंदगी का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे धैर्य प्रेम की भावना को बल मिलता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए रमजान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है।

एक और ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।

इन नेताओं ने भी दी मुबारकबाद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने रमज़ान की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि “आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने वाले पवित्र माह ‘रमज़ान’ की दिली मुबारकबाद। ये पवित्र माह आप सभी के जीवन में सुख-शांति एवं ख़ुशहाली लाए।” वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि “सबको आपसी सौहार्द, प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने वाले पवित्र माह ‘रमज़ान’ की दिली मुबारकबाद!”