Latest Posts

कानपुर में दो समुदाय के बीच झड़प

कानपुर: राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद के शहर में आने से पहले परेड व आस-पास के क्षेत्रों में बड़ा बवाल हुआ है। बवाल के बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है। सूचना है कि यह विवाद सांप्रदायिक है। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस अफसरों का कहना है कि भाजपा नेता नुपूर शर्मा के विवादित बयान की वजह से दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई है। अचानक हुई इस घटना से पूरे शहर में तनातनी का महौल बिगड़ गया है। भारी बवाल के बाद दो समुदाय के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

घटना के बाद से नवीन मार्केट, परेड, यतीमखाना, मेस्टन रोड समेत आस-पास के क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। एक ओर जहां बड़ी संख्या में हिंदू सड़क पर उतर आए, वहीं मुस्लिम पक्ष के सैंकड़ों लोग भी सड़कों पर नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

क्या था मामला

दरअस्ल एक टीवी पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। भाजपा प्रवक्ता का वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।