रामल्ला: वेस्ट बैंक के कई स्थानों पर इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी घायल हो गए। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी चश्मदीदों ने बताया कि नेबलस शहर और बेत दजान के गांव तथा उत्तरी वेस्ट बैंक के पूर्व स्थित कदालिया शहर के काफर कद्दूम गांव में भीषण झड़प हुई। नकारी के अनुसार, इन घायलों में दो लोगों गोला बारूद, 20 लोग रबर की गोली लगने से घायल हुए तथा दर्जनों लोग आंसू गैस के गोलों की चपेट में आ गए।
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इजरायली बलों द्वारा किए गए क्रूर दमन की निंदा की। इजरायली अधिकारियों ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट बैंक के शहरों में इजरायली इलाकों के विस्तार के खिलाफ फिलिस्तीनियों द्वारा साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
बीते वर्ष हुआ था हिंसक संघर्ष
जानकारी के लिये बता दें इजरायल और हमास के बीच बीते वर्ष हिंसक संघर्ष हुआ था। यह संघर्षम तक़रीबन दो सप्ताह तक चला था। जिसके बाद फ़लस्तीन के समर्थन में इंग्लैंड और दूसरे यूरोपीय देशों में प्रदर्शन हुए थे। इंग्लैंड स्थित एक इज़रायली कंपनी का फ़लस्तीनी समर्थकों ने घेराव किया था, उनका आरोप था कि यह कंपनी इजरायल का समर्थन करती है।