नई दिल्लीः आज़ाद समाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कहा कि आज़ादी के 75 साल बाद भी मध्य प्रदेश में लाखों परिवार ऐसे है जिनके पास अपना पक्का मकान नही है। कल जब मैं किशनलाल को आदरांजलि अर्पित करने उनके घर गया तो देखा उनका मकान अभी भी कच्चा है। उनके आसपास भी बहुत से मकान कच्चे है। भाई किशन सहित प्रदेश के सभी कच्चे मकान वालों को पक्का मकान मिले इसलिये आज सन्त समाज के गौरव सन्त गाडगे महाराज जी जयंती के पावन अवसर से एक महीने तक हम प्रदेश के सभी कच्चे मकानों की सूची तैयार करेंगे।
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के सभी सम्मानित हमारे साथी अपने-अपने जिलों में शहीद किशन लाल बागरी के नाम से सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाए और सर्वे करें। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास कच्चे मकान है उन सभी परिवारों के कच्चे मकानों की दीवारों पर यह सन्देश लिखना है।
चंद्रशेखर ने कहा कि “पक्का मकान हमारा हक है, हमे पक्का मकान चाहिए।” उन्होंने कहा कि सभी जिलो के सभी ग्रामो के कच्चे मकानों का डेटा तैयार कर एक महीने में प्रदेश कार्यालय भोपाल में जमा कराये। डेटा प्राप्त होने के बाद पक्के मकान सभी कच्चे मकान वाले परिवारों को मिलने चाहिये के लिये सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय आंदोलन होगा। इस आंदोलन के बाद अगर पक्के मकान बनने का कार्य शुरू नहीं हुआ तो प्रदेश की राजधानी भोपल में अनिशिचत कालीन आंदोलन आजाद समाज पार्टी शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि आंकड़ेबाज़ी में माहिर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित लाखों लोगों को पक्के मकान किशन लाल बागड़ी को सच्ची आदरांजलि होगी।