लखनऊ: यूपी सरकार के 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले के ख़िलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन को आज़ाद समाज पार्टी का भी समर्थन मिला हुआ है। अब आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने छ सितंबर को एक बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया है। द रिपोर्ट से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि छ सितंबर को लखनऊ में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इस आंदोलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि छ सितंबर को यूपी के हर एक जनपद की भीम आर्मी और आजाद समाज टीम अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचेगी।
बता दें कि चंद्रशेखर अभी तक लखनऊ में डटे हुए हैं। उनका आरोप है कि यूपी सरकार में 69 हज़ार शिक्षक भर्तियों में आरक्षण की नियमावली का पालन नहीं किया गया, यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किस मुंह से कहती है कि वो ईमानदार है जबकि वो कई घोटालों में लिप्त है। बीजेपी जमकर एस, एस,ओबीसी समाज के हकों की हक़मारी करे जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं।
कार्यकर्ताओं से लखनऊ पहुंचने का आह्वान
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे छ सितंबर को बड़ी तादाद में लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला पीड़ित अभ्यर्थी खुद को अकेला न समझें। 06 सितंबर को हम सब आपके समर्थन में लखनऊ पहुंच रहे है। मांगने से भीख मिलती है। अधिकार छीनने पड़ते हैं। हम अपने अधिकार छीन कर लेंगे।
69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला पीड़ित अभ्यर्थी खुद को अकेला न समझें। 06 सितंबर को हम सब आपके समर्थन में लखनऊ पहुंच रहे है। मांगने से भीख मिलती है। अधिकार छीनने पड़ते हैं। हम अपने अधिकार छीन कर लेंगे। #आरक्षण_बचाने_लखनऊ_चलो
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 2, 2021
क्या है पूरा मामला
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 69000 शिक्षक भर्ती उत्तरप्रदेश में जो आरक्षण घोटाला किया गया है। OBC की करीब 15961 एवं SC की 3136 सीटों पर सरकार ने घोटाला किया है। सरकार किस मुंह से कहती है कि वह ईमानदार है?
69000 हजार शिक्षक भर्ती उत्तरप्रदेश में जो आरक्षण घोटाला किया गया है। OBC की करीब 15961 एवं SC की 3136 सीटों पर सरकार ने घोटाला किया है। सरकार किस मुंह से कहती है कि वह ईमानदार है? pic.twitter.com/Rh8WFodPkR
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 30, 2021
बता दे कि यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती में SC, ST, OBC के अभ्यर्थियों ने घोटले का आरोप लगाया है। जिसके बाद से ही शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है। योगी सरकार पर आरोप लगा है कि उसने पिछड़े वर्ग के 15,000 और दलित वर्ग के लगभग 3,000 पदों पर घोटाला किया है।