चंद्रशेखर का योगी पर वार, ‘ये जो बार- बार बुलडोजर और पुलिस की धमकी देकर डरा रहे हैं, ये कायरता की निशानी है।’

लखनऊः आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने योगी समेत उन तमाम भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है, जो अपने भाषणों में बुल्डोजर चलाने की ‘धमकी’ दे रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि ये जो बार- बार बुलडोजर और पुलिस की धमकी देकर आम जनता को डरा रहे हैं। ये सब कायरता की निशानी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “सुनिए…मुख्यमंत्री जी, ये जो बार- बार बुलडोजर और पुलिस की धमकी देकर आम जनता को डरा रहे हैं। ये सब कायरता की निशानी है। आपकी पुलिस कितनी आपके कंट्रोल में है, यह यूपी की जनता 5 साल देख चुकी है। 5 साल कुछ काम किए होते तो आज धमकी देकर वोट नहीं मांगने पड़ते। जनता आपको सबक सिखाएगी।”

उन्होंने यूपी में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के लिये जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि वोट से ताकत का निर्माण होता है। शोषितों-वंचितों की मुक्ति इसके सही प्रयोग करने में है। यूपी को रेप, हत्या, शोषण, दमन से मुक्त करने, तानाशाह योगी सरकार को बदलने और आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए आसपा के उम्मीदवारों को वोट करें। जब हम सत्ता में होंगे तो शोषित सशक्त होंगे।

कानपुर और कर्नाटक पर प्रतिक्रिया

आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख ने कहा कि “कानपुर में एक दस साल के मासूम की आंख में 7 इंच लंबी कील ठोकी जाती है, उसे सिगरेट से जलाया जाता है, फिर उसके साथ हैवानियत की वो हदें पार की जाती हैं, जिसे सोचकर रूह कांप उठेगी… बाबा जी यही है आपका अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश। इस बार जवाब देना पड़ेगा गोरखपुर की जनता की अदालत में।”

कर्नाटक में हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि “कर्नाटक में बीबी मुस्कान नामी बहादुर बहन के साथ जो हुआ है उसने भाजपा के ‘सुशासन’ की पोल खोल दी है। भाजपा सरकार अपने संरक्षण में गुंडे पालती है, उन गुंडों का इस्तेमाल हिंसा में करती है। जनसरोकार के हर एक मुद्दे पर विफल रही भाजपा अब ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है।”