संविधान दिवस पर चंद्रशेखर ने लिया संकल्प, ‘संविधान की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य,क्योंकि संविधान से ही हमें…’

नई दिल्लीः आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनसे संविधान की सुरक्षा करने का आह्वान किया है। चंद्रशेखर ने कहा कि स्तावना को पढ़कर सविधान की सुरक्षा एवं उसे पूर्णतः लागू कराने की संकल्प लें। इसके साथ ही उन्होंने छः संकल्प भी लिये हैं। बता दें कि चंद्रशेखर आज़ाद अपने साथ अक्सर संविधान रखते हैं, और अपनी सभाओं में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने संविधान के अवसर पर जो छः संकल्प लिये हैं, उनमें सबसे अधिक तरजीह संविधान की सुरक्षा को दी है। चंद्रेशखर ने देशवासियों से कि संविधान की सुरक्षा एवं उसे पूर्णतः लागू कराने का संकल्प लेने का आह्वान किया है, साथ ही  संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने का संकल्प भी लिया है। आज़ाद समाज पार्टी के नेता ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वे संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज़ उठाने का संकल्प लें, इसके साथ ही बाबा साहेब के सपनो को पूरा करने का भी संकल्प लें।

चंद्रशेखर ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम प्रथम व अंततः भारतीय है, इसलिये अपने देश को दुनिया मे सबसे मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं, साथ ही बाबा साहेब के इस कथन को हमेशा याद रखें कि जब तक संविधान जिंदा है, मैं जिंदा हूं, बस संविधान को मरने मत देना। आखिर में चंद्रशेखर ने कहा कि  याद रहे –  संविधान की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। क्योंकि हमें सभी अधिकार भारतीय संविधान से मिले है।

किसानों के समर्थन में बोले चंद्रशेखर

उन्होंने हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर किसानों पर बल प्रयोग करने की भी निंदा की है। चंद्रशेखर ने कहा कि हरियाणा सरकार पूंजीपतियों की चाटूकारिता में इस कदर व्यस्त है कि इतनी ठंडी में अन्नदाता किसानों पर पानी की बौछार कर रही है। शर्म आनी चाहिए। भाजपा सरकार याद रखे कि मजदूरों किसानों से भिड़ने का अंजाम हार ही होगा।

आज़ाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रेशखर ने कहा कि हमारे किसान अपनी मांग मनवाने के लिये दिल्ली आ रहे हैं, हमारे ये अन्नदाता पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही थी। लेकिन सत्ता के अंहकार में चूर सरकार किसानों से वार्ता करने के लिये तैयार नहीं है। दिल्ली आ रहे किसानों का स्वागत कंटीले तारों, आंसू गैस के गोलो और वाटर कैनन से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम संविधान दिवस की बधाई दे रहे हैं, दूसरी ओर किसानों के साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है। हमें देश दे किसानों पर गर्व है।