नई दिल्लीः ज़ी न्यूज़ पर डीएनए प्रोग्राम लेकर आने वाले सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि सुधीर चौधरी इसस पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। उद्योगपति नवीन जिंदल से दो सो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में सुधीर को तिहाड़ जेल में भी रहना पड़ा था। जिसके बाद से लोग सुधीर चौधरी को तिहाड़ी के नाम से भी बुलाते हैं।
केरल में सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी जानकारी खुद सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। उसने ट्वीट किया, “ये रहा मेरा पुलित्ज़र पुरस्कार, सच की रिपोर्टिंग करने के लिए, प्रशस्ति पत्र साझा कर रहा हूँ- मेरे खिलाफ केरल पुलिस द्वारा गैर-जमानती धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार। मीडिया के लिए एक स्पष्ट संदेश।”
एक और ट्वीट में सुधीर ने कहा कि केरल पुलिस ने मेरे ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में FIR दर्ज की है।आरोप लगाया है कि DNA में #ZameenJihad का मुद्दा उठाकर मैंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। मेरा सवाल क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?
सुधीर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, “11 मार्च, 2020 को ज़ी न्यूज़ चैनल पर एक शो “डीएनए” प्रसारित किया गया। इस शो के दौरान आरोपी सुधीर चौधरी ने एक प्रोग्राम पेश किया जिसमें इस्लाम धर्म और मुसलमानो को अपमानित किया गया।” 11 मार्च को प्रसारित हुए इस शो का हाईलाइट ‘जिहाद चार्ट’ था। अपने इस शो में सुधीर चौधरी ने दर्शकों को विस्तार से ‘जिहाद के प्रकार’ समझाए थे।” इस शो में सुधीर ने मुसलमानों द्वारा ज़मीन खरीदने को ज़मीन जिहाद, बच्चा पैदा करने को जनसंख्या जिहाद बताकर मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश की थी।