बेलागवी: कर्नाटक के रायचूर एसएलएन कॉलेज के बीई सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की छात्रा बुशरा मतीन ने वीटीयू से कुल 16 गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह जानकारी विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. करीसिद्दप्पा ने वीटीयू के वार्षिक दीक्षांत समारोह के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का 21 वां वार्षिक दीक्षांत कार्यक्रम 10 मार्च को ज्ञानसंगम परिसर में आयोजित किया जाएगा।
अंग्रेज़ी न्यूज़ पोर्टल वर्थभारती की रिपोर्ट के मुताबिक़ 16 स्वर्ण पदक जीतने वाली बुशरा मतीन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जो वीटीयू के इतिहास में पहला अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने यह भी कहा कि अब तक सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड 13 का रहा है।
बेंगलुरू बी.एन.एम तकनीकी संस्थान स्वाति दयानंद ई और, सी बेलगावी के.एल.ई. ऐसा पता चला है कि मैकेनिकल विभाग के डॉ. एम. एस. शेषगिरी इंजीनियरिंग कॉलेज के विवेक भद्रकाली, बेल्लारी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चंदना एम. ने 7 स्वर्ण पदक जीते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल थावर चंद गहलोत करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीक्षांत भाषण देंगे और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
चल रहा है हिजाब विवाद
बुशरा की कामयाबी इसलिये भी अहम है कि इस दौरान कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद जनवरी 2022 से जारी है, जब कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर कॉलेज आने वाली छात्राओं को क्लासरूम से निकाल दिया था। क्लासरूम से निकाली गईं छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर हिजाब पहनने के अपने मौलिक अधिकार को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
आठ फरवरी को कर्नाटक के एक कॉलेज में छात्राओं और हिंदुत्तवादी दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों के बीच टकराव की नौबत आ गई थी। दरअस्ल आठ फरवरी को कर्नाटक के मंड्या के पीईएस कॉलेज में बीबी मुस्कान नामी एक छात्रा अपना असाइनमेंट जमा करने आई थी। वह अपनी स्कूटी पार्किंग में लगाकर कॉलेज की तरफ बढ़ ही रही थी कि इसी दौरान वहां पर मौजूद भगवाधारियों ने उसे घेर लिया और उसके सामने जय श्री राम के नारे लगाने लगे, जिसके जवाब में मुस्कान ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया।
इस घटना के बाद राज्य सरकार ने कर्नाटक के स्कूल कॉलेज को तीन दिन के लिये बंद कर दिया, हालांकि बाद में इस अवधि को और बढ़ा दिया गया। फिलहाल यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में हैं। जहां मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने के मौलिक अधिकार के लिये संघर्ष जारी है।