नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमज़ान के महीने में ख़राब करना चाहती है।’ खान ने वीडियो में कहा, “MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया।”
अमानतुल्लह ख़ान ने बीती रात बुल्डोजर राजनीति के ख़िलाफ भी एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को ख़राब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया है। समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
सुबह शुरू हुई थी कार्रावाई
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही कोर्ट की तरफ से रोक का आदेश दिया गया. उसके बावजूद तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. कोर्ट ने फिलहाल याथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इस दौरान इलाके में लोग बुलडोजर की कार्रवाई से बेहद परेशान दिखें.
बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए सीपीआईएम नेता वृंदा करात खुद मौके पर पहुंची और स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया. उन्होंने इस दौरान मीडियाकर्मियों से भी बात की. उन्होंने कहा, कोर्ट के आदेश के बाद जो कार्रवाई की गई वो संविधान विरोधी और गैर कानूनी है. इसे रोकने के लिए मैं खुद मौके पर आयी हूं और मैंने दीपेंद्र पाठक से बात कर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि, दीपेंद्र पाठक ने आश्वासन दिया है कि अब इलाके में कोई बुलडोजर नहीं चलेगा.