इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के क्रिकेटर आवेश खान इंडियन प्रीमियर लीग में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. RCB और उसके दिल्ली कैपिटल (DC) टीम का हिस्सा रह चुका ये तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गया है। अनकैप्ड यानी ऐसा क्रिकेटर जिसने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेलते हुए भी बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त में नाम लिखवा लिया है।
साधारण परिवार से हैं आवेश
आवेश खान की ये उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता आशिक खान इंदौर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं। आशिक अपने बेटे आवेश को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा हर वक्त सिर्फ क्रिकेट खेलने की जिद करता था। वह सारे काम-धाम छोड़ देता और क्रिकेट खेलता। आशिक ख़ान के मुताबिक़ आवेश दिन में करीब-करीब 9 घंटे क्रिकेट प्रैक्टिस करता था।
अवेश के पिता ने भी घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेला, इसी से प्रेरित होकर आवेश ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने पहले इंदौर कोल्ट्स क्लब को ज्वाइन किया, बाद में अवेश को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमय खोरसिया के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा का पोषण करने का मौका मिला जिसके बाद वो निखर कर सामने आये और आज आईपीएल टीम का हिस्सा है।
13 दिसंबर 1996 को इंदौर में जन्मे आवेश के पिता का नाम आशिक़ खान है और उनके भाई का नाम असद ख़ान जो Digital Marketing Analyst है, उनके पिता एक निजी फर्म में एक वित्तीय प्रबंधक हैं, इससे पहले कि वह एक सुपारी की दुकान चलाते थे। आवेश की एक बड़ी बहन भी है।
खेलने पर टोकती थी मां
आवेश की मां ने बताती हैं कि उन्होंने हमेशा बेटे के क्रिकेट खेलने में रोका-टोकी की। उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा तो था ही नहीं कि वह इतने बड़े स्तर तक क्रिकेट खेलेगा। अब वे इससे खुश हैं और चाहती हैं कि बेटे को खेलते देखें। गौरतलब है कि आवेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 25 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं। आवेश ने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बी.कॉम की डिग्री ली है। जबकि, उनकी स्कूल एजुकेशन एडवांस्ड एकेडमी से हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए आवेश को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा गया था।
कुछ इस तरह है आवेश का करियर
गौरतलब है कि आवेश का जन्म इंदौर में 1996 में 13 दिसंबर को हुआ था। उन्होंने साल 2017 में 14 अप्रैल को आईपीएल में डेब्यू किया था। उस वक्त आवेश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तरफ से खेले थे। साल 2018 में पांच फरवरी को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया. तब वे मध्य प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले थे। साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सलेक्ट कर रखा था। उसकी ओर से आवेश ने 16 मैच में 24 विकेट लिए। आवेश खान करीब-करीब 140 की स्पीड से बॉलिंग करते हैं।