हज व उमराह कर चुके हैं ये 8 बॉलीवुड सितारें, लिस्ट में 2 एक्ट्रेस शामिल, एक तो हिंदू से बना मुसलमान

मुसलमानों का सबसे पवित्र तीर्थस्थल मक्का है जहां लोग अपने जीवन में एक बार जाते हैं और अपनी ज़िंदगी को पवित्र कर लेते हैं. खुदा की महर तो सबको चाहिए होती है चाहे वो कोई पैसे-शोहरत से छोटा इंसान हो या बड़ा. कई बॉलीवुड के सितारे भी हज की यात्रा कर चुके हैं और मक्का मदीना का दीदार कर चुके हैं. ये सितारे अपने परिवार के साथ हज की यात्रा पर गए थे आप इन सितारों को तस्वीरों में देख सकते हैं-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

1- ए. आर. रहमान
म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान 2 बार हज के लिए जा चुके हैं. एक बार साल 2004 में और दूसरी बार साल 2006 में. आपको बता दें रहमान काफी धार्मिक हैं और मुस्लिम धर्म अपनाने से पहले इनका नाम दिलीप कुमार था.

2- आमिर खान
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर भी अपनी माँ जीनत हुसैन के साथ साल 2012 में हज के लिए गए थे. आमिर खान ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी.

3- कादर खान
अपने ज़माने के एक बहुत ही शानदार एक्टर कादर खान साल 2014 में अपने दोनों बेटों सरफराज और शाहनवाज के साथ हज पर गए थे.

4- मोहम्मद रफी
बॉलीवुड के एक शानदार सिंगर मो,हम्मद रफी साहब अपने बड़े भाई के साथ साल 1970 में हज पर गए थे. रफी साहब ने हज से वापस आने के बाद गाना गाना छोड़ दिया था.

5- दिलीप कुमार
आप जानते ही होंगे कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है. दिलीप नाम उन्होंने अपनी फिल्मो के लिए रखा था दिलीप कुमार अपनी बीवी के साथ साल 2014 में हज पर गए थे.

Sana Khan jets off to Mecca to perform her first-ever Hajj

6- सना खान
सना खान ने फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद उमराह किया. मज़हब के लिए उन्होने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है.

Gauhar Khan, Zaid Darbar in Saudi Arabia for Umrah

7- गौहर खान
बिग बॉस विजेता गौहर खान मक्का की यात्रा कर चुकी हैं. वह पति जैद दरबार के साथ उमराह कर चुकी है.

Ali Fazal mocked for 'acting' during his Umrah visit to Makkah

8- अली फज़ल
इसी साल जनवरी में अली फज़ल मक्का की यात्रा के लिए गए थे. ये यात्रा उन्होंने अपनी मां और नाना के लिए की. अली फजल ने साल 2020 में अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद 2021 में अली के नाना का निधन हुआ.