नई दिल्लीः राजधानी के जहांगीरपुरी इलाक़े में बुलडोजर की कार्रावाई के बाद अब साउथ दिल्ली म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन दिल्ली के मशहूर इलाक़े शाहीन बाग़ में भी बुलडोजर चलाने का प्लान बना रही है। एडएमसी के मेयर मुकेश सुर्यान ने संकेत दिया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रावाई शुरू होने वाली है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करेत हुए मुकेश सूर्यान ने कहा कि “शाहीन बाग, ओखला, तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड को चिन्हित किया गया है मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है। सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। जहां बिल्डिंग खड़ी हुई है वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा।”
मुकेश सूर्यान ने कहा कि, “विभाग को तारीखें बता दी गई हैं, एक महीने का प्लान दिया गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए MCD एक्ट के तहत पहले नोटिस नहीं दिया जाता है लेकिन जहां लोगों ने बड़ी इमारत बना ली है वहां के लिए नोटिस तैयार किया जा चुका है जिसपर कार्रवाई की जाएगी।”
अमानतुल्लाह ने उठाए थे सवाल
जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रावाई के तुरंत बाद ख़बरें आई थीं कि अब शाहीन बाग़ में भी बुलडोजर चलाया जाएगा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा था कि, “बौखलाई हुई भाजपा MCD से जाते-जाते जनता को परेशान करने में जुटी हुई है,अब न इनके मेयर रहे और न ही पार्षद। ओखला विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में भाजपा के बुलडोजर चलाने की खबरें आ रही है,जनता को मैं यकीन दिलाना चाहता हूँ कि फिक्र न करें,इंशाअल्लाह किसी का भी नुकसान नहीं होने देंगे।”