लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत आज #बक्शीकातालाब (169) विधानसभा के मवाईकलाँ, खेसरावाँ, बीबीपुर और जलालपुर का दौरा किया। ग्राम मवाईकलाँ में वरिष्ठ काँग्रेस सदस्य श्री प्रेमनारायण सिंह, श्री राम प्रकाश सिंह सहित वहाँ उपस्थित समस्त जनों को काँग्रेस पार्टी के लिए उनके समर्पण हेतु ललन कुमार ने सम्मानित किया। ललन कुमार ने बताया कि हमारे संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य लोगों को संगठित करना है।
ग्राम बीबीपुर में जनसंपर्क कर लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए ललन कुमार ने कहा कि: इस सरकार ने प्रत्येक वर्ग को निराश किया है। चाहे वह किसान हों, युवा हो या महिलाएँ हों। भाजपा सरकार का उद्देश्य समाज को विभाजित करना है, उनकी समस्याओं को हल करना नहीं।
ग्राम खेसरावाँ में गाँव की महिला व किसानों से जनसंपर्क करते हुए ललन कुमार ने उनकी समस्याओं को जाना। धान और गन्ने की फ़सल को मिल रहे दामों से निराश किसानों से कहा कि : भाजपा आपकी आय दोगुनी नहीं बल्कि आधी करने पर तुली है। इनका काम किसानों को गरीब और व्यापारियों को अमीर बनाना है।