मेवात: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सीएए एनआरसी के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ़ ग़लत मानसिकता से फैसले लिए और कानून का दुरुपयोग किया जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आदेश दिया है कि वह 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने के एवज़ में प्रदर्शनकारियों से वसूली गई करोड़ों रुपये की रकम को वापस करे।
आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गलत नीति और नीयत से प्रताड़ित करने का प्रयास किया था, सुप्रीम कोर्ट का फैसला बीजेपी सरकार के मुंह पर तमाचा है। सरकारी अधिकारियों द्वारा वसूली गई राशि अन्यायपूर्ण है।
पत्रकारों से बातचीत में आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश की भाजपा सरकार ये लगातार समाज को बांटने का काम कर रही हैं और समाज में नफ़रत फैलाकर सत्ता में बने रहने के फार्मूले पर काम कर रही हैं लेकिन देश की मूल विचारधारा सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे की रही है। लोग बीजेपी की मानसिकता को समझ चुके हैं और उसकी नफ़रत फैलाकर सत्ता प्राप्ति के फार्मूले को नकार रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता हो चाहे पंजाब सहित अन्य तीन राज्यों के लोग हों, सभी बीजेपी का सूपड़ा साफ़ करने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस पांच राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और पंजाब, उतराखंड, मणिपुर, गोवा में सरकार बनाएगी और यूपी में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा।
आफताब अहमद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास द्वारा आतंकवादियों से रिश्तों के आरोप सही हैं। आफताब अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी आरएसएस की छोटी शाखा है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने हिजाब मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये व्यक्ति विशेष का अधिकार है कि वो क्या पहनता है और क्या नहीं, बीजेपी पार्टी एसे मुद्दे लाकर मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है लेकिन अब उनका कोई भी हथकंडा काम नहीं कर रहा है। बीजेपी अब बड़ी हार के मुंह में पहुंच गए है। आफताब अहमद ने कहा कि हिजाब हो, या घूंघट ये भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक हैं इनका विरोध कतई अनुचित है।