नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा रहे कांग्रेस प्रत्याशी मसकूर अहमद उस्मानी ने संकल्प लिया है कि वे प्रगतिशील समाज की स्थापना के लिये कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है। मसकूर उस्मानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि चुनावी यात्रा के दौरान एक सुखद अनुभव हुआ। मैं मनिकौली पंचायत पहुंचा तो वहां सुनील पासवान जी से मुलाक़ात हुई उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक ऐसे संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करूँ कि बेटियों की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए कार्य करूंगा, कम उम्र में बेटियों की शादी पर रोक लगाने की मुहिम छेड़ने और उससे संबंधित नीतियां बनाने के लिए विधानसभा में जाले के प्रतिनिधि के रूप में आवाज़ उठाऊंगा।
मसकूर ने कहा कि मैंने उस संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ उनसे वादा किया कि अगर मुझे मौक़ा मिला तो मैं उनके प्रतिनिधि के रूप ने यह बात विधानसभा में उठाऊंगा और हम मिलकर इस पर काम करेंगे। मुझे ख़ुशी है कि समाज मे अभी भी ऐसे लोग मौजूद हैं, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है, लोकतंत्र में हर जागरूक चेतनासंपन्न नागरिक का कर्तव्य है कि वो सत्ता से बेख़ौफ़ सवाल करे और एक प्रगतिशील समाज को गढ़ने में सहयोग करे।
बता दें कि बिहार के जिले दरभंगा जनपद की जाले विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मसकूर अहमद उस्मानी के टिकट पर भाजपा ने सवाल उठाए थे। मसकूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं, उन्हीं के कार्यकाल में एएमयू के छात्रसंघ हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर पर विवाद हुआ था। भाजपा ने मसकूर पर जिन्ना प्रेमी होने का आरोप लगाया था। जिसे खारिज करते हुए मसकूर ने कहा था कि जिन्ना को तो हमारे बुजुर्गों ने तक ने नकार दिया, लेकिन भाजपा इसको बार बार भूल जाती है और विवाद खड़ा करने की साजिश करती है। उन्होंने एक निजी चैनल को भी नोटिस भेजा है, इस चैनल ने मसकूर के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाई थी।